img-fluid

भाजपा नेताओं की हत्या में शामिल आतंकियों की धरपकड़ के लिए बड़ा अभियान जारी

July 09, 2020

बांडीपोरा । बांडीपोरा जिले के मुस्लिमाबाद इलाके में भाजपा के प्रदेश इकाई के कार्यकारिणी के सदस्य तथा पूर्व जिला प्रधान शेख वसीम उनके पिता तथा उनके भाई की बुधवार देर रात आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा हुआ है, जो गुरुवार को भी जारी है। अभी तक सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकी के साथ सामना नहीं हुआ है।

बीते दिन बुधवार को जिले के मुस्लिमाबाद इलाके में भाजपा प्रदेश इकाई के कार्यकारिणी सदस्य शेख वसीम अपने भाई उमर सुलतान तथा पिता बशीर शेख के साथ मकान के बाहर दुकान में मौजूद थे। इसी बीच आतंकियों के एक दल ने अचानक तीनों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाना शुरू कर दिया। गोलियां लगने के बाद तीनों जमीन पर गिर पड़े। आतंकी तीनों को मरा समझ कर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस स्टेशन तथा पास के सेना शिविर से जवान मौके पर भागे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात दस जवान भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। इस वारदात के तुरंत बाद सेना तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जो अभी तक जारी है। सुरक्षाबल क्षेत्र के साथ लगते इलाकों को भी खंगाल रहे हैं। पुलिस ने उनकी सुरक्षा में तैनात 10 पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

Share:

शहर के कलाकारों ने मजदूरों पर फिल्म बनाई

Thu Jul 9 , 2020
इन्दौर। लॉकडाउन के समय पुरे देश में असहनीय और अकल्पनीय जिस दर्द से मजदूरों को गुजरना पड़ा है। उसी को लेकर शहर के दो युवाओं सागर सरदार और सकील मंसूरी ने एक शार्ट फिल्म का निर्माण कम संसाधनों के चलते किया है, जिसमें देश भर से पलायन करने वाले मजदूरों की व्यथा को बखूबी दर्शाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved