अयोध्या। काशी के बाद अब अयोध्या (Ayodhya) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं का अगला संगम होगा. बुधवार यानी 15 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP National President JP Nadda) के साथ बीजेपी शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और 2 उप-मुख्यमंत्री (11 CM and 2 Deputy CM) रामलला के दर्शन करने (Will reach to see Ramlala) पहुंचेंगे. इनमें शामिल 8 राज्यों के मुखिया अपने परिवार के साथ आएंगे. राममंदिर (Ram Mandir) पर फैसले के बाद जेपी नड्डा (JP Nadda) और सभी मुख्यमंत्रियों की यह पहली अयोध्या यात्रा है.
काशी (Kashi) से अयोध्या पहुंचने के बीच जगह-जगह मार्गों का डायवर्जन किया गया है जिससे सुविधाजनक तरीके से यह सभी काशी से अयोध्या पहुंच सकें. वीवीआई के मूवमेंट के चलते अयोध्या प्रशासन की तरफ से लाइजनिंग अफसर भी तैनात कर दिए गए हैं. जिन मुख्यमंत्रियों के साथ उनका परिवार भी आ रहा है, उनके साथ एक अतिरिक्त महिला अफसर की भी प्रशासन ने व्यवस्था की है.
रामलला और हनुमान जी की करेंगे आराधना
सभी भाजपा के बड़े नेता और उनका परिवार अयोध्या में बजरंगबली और रामलला के सामने माथा टेकेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सभी सीएम और डिप्टी सीएम सुबह 11:00 बजे हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे और द्वितीय बेला में 2:00 बजे रामलला की पूजा करेंगे.
मंदिर के निर्माण को देखेंगे
राम जन्मभूमि परिसर में इन सभी को उस स्थल को दिखाया जाएगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी वहां मौजूद रहेंगे और श्री राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया और निर्माण की समय सीमा को लेकर जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि अपनी रवानगी से पहले सभी नेता सरयू घाट और राम की पैड़ी पर भी जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved