पटना। कोरोना वायरस(Corona Virus) ने सीपीआई (एम) के महासचिव (General Secretary of CPM) सीताराम येचुरी(Sitaram Yechury) के बड़े बेटे की जान ले ली. वे कई दिनों से कोरोना (Corona) से जंग लड़ रहे थे, गुरुवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में आशीष येचुरी (Ashish Yechury) का निधन (Death)हो गया. उनकी मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. तो वहीं बीजेपी (BJP)नेता ने ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है.
(General Secretary of CPM) सीताराम येचुरी(Sitaram Yechury) के बड़े बेटे आशीष येचुरी (Ashish Yechury) की कोविड-19 से गुरुवार सुबह मौत हो गई, मगर इस दुखद घटना पर बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के एक नेता ने ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कर दी, जिसके बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. इस बवाल के बाद बीजेपी नेता को ट्विटर पर की गई अपनी टिप्पणी को डिलीट करना पड़ा.
ट्वीट डिलीट करने से संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटती!
PM हों, HM हों, विजयवर्गीय हों, गिद्धराज सिंह या कोई छुटभैया नेता, सबके एक से बढ़कर एक निम्नस्तरीय वक्तव्य खंगाल लीजिए, सबके यही संस्कार हैं!
बजबजाते कूड़ेदान के कूड़ेदान अटे पड़े हैं इनके बदबूदार बयानों से! pic.twitter.com/s70wXXTzAV
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 22, 2021
आरजेडी (RJD) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ट्वीट डिलीट करने से संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटेगी, प्रधानमंत्री हों, गृहमंत्री हों, कैलाश विजयवर्गीय हों, गिद्धराज सिंह हों या कोई छुट भैय्या नेता, सब की एक से बढ़कर एक निम्नस्तरीय वक्तव्य खंगाल लीजिए, सब के यही संस्कार हैं. कूड़ेदान के कूड़ेदान भरे पड़े हैं. ऐसे बदबूदार बयानों से.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved