रतलाम। रतलाम (Ratlam) में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई चैन स्नेचिंग (chain snatching) की घटना के 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दिनदहाड़े हुई चैन स्नेचिंग (chain snatching) में कोई और नहीं बल्कि भाजपा (bjp) नेत्री का कंपाउंडर पति ही है।
पुलिस के अनुसार रतलाम के राजस्व कॉलोनी में बुजुर्ग महिला से चैन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई चेन और घटना में उपयोग किया वाहन भी जप्त किया है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मनोज सालवी निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी रतलाम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भाजपा महिला नेत्री ज्योतिष ज्योतिष सालवी का पति है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved