img-fluid

सीएम के जाने के बाद विकास यात्रा में आपस में भिड़े थे बीजेपी नेता, दो दिन बाद वीडियो आया सामने

February 15, 2023

इंदौर (Indore)। सोमवार (13 फरवरी) को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) दिन भर इंदौर दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने एक हजार करोड़ के विकास काम (development work) के लोकार्पण, भूमिपूजन किया और रात के बेटमा की विकास यात्रा में भी गए। उनके दौरे के करीब दो दिन बाद बेटमा की विकास यात्रा और सीएम सभा (Vikas Yatra and CM Sabha) के बाद बीजेपी नेताओं के आपस में भिड़ने का वीडियो सामने आया है, जिसे कांग्रेस द्वारा जारी किया गया है। देपालपुर के पूर्व बीजेपी विधायक मनोज पटेल (Former BJP MLA Manoj Patel) के बेटे निरल पटेल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए यह मारपीट हुई।

यह हुआ था विवाद
मुख्यमंत्री की सभा (Chief Minister’s Assembly) समाप्त होने के बाद वार्ड क्रमांक 6 देपालपुर निवासी कृष्णा गोयल, पूर्व विधायक मनोज पटेल के बेटे निरल पटेल के साथ सेल्फी ले रहा था तभी भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर ने अन्य युवाओं से परिचय करवाने के लिए निरल पटेल को आवाज देकर बुलाया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


तभी वहां पर मौजूद देपालपुर का भाजपा नेता अर्जुन बाथम पहलवान ने भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विकाससिंह ठाकुर को कुछ कह दिया, इस पर समर्थकों ने अर्जुन बाथम ( झींगा ) की पिटाई कर दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बब्बी दरबार और भाजपा नगर अध्यक्ष शशि जायसवाल ने बीच-बचाव करवाया।

कांग्रेस बोली हिंसक यात्रा
कांग्रेस ने वीडियो सामने आने के बाद कहा कि जगह-जगह पर विकास यात्रा में विवाद सामने आए हैं और बीजेपी के विकास के दावों की पोल खुली है। कांग्रेस नेता राकेश यादव ने कहा कि बेटमा में यह हिंसक यात्रा में बदल गई। कमलनाथ पहले ही इसे निकास यात्रा बता चुके हैं।

Share:

कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, गुरुवार से शुरू होगा रुद्राक्ष महोत्सव

Wed Feb 15 , 2023
सीहोर/भोपाल (Sehore/Bhopal)। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा (Chitavlia Hema) स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर (Murli Manohar and Kubereshwar Mahadev Temple) में गुरुवार से रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Festival) शुरू हो रहा है। इस महोत्सव (Rudraksh Festival) को लेकर यहां पिछले तीन दिनों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved