इंदौर (Indore)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम के दौरान आज मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा (City President Saugat Mishra), मोर्चे के ही प्रदेश पदाधिकारी और विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) के भतीजे शुभेंदु गौड़ (Shubhendu Gaur) के बीच विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिश्रा ने शुभेंदु के परिवार को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी थी, जिससे वे आक्रोशित हो गए और तू तड़ाक के बाद स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच गौड़ समर्थक भी कार्यक्रम में पहुंच गए और सौगात मिश्रा को पीट डाला।
बताया जा रहा है कि यह सब घटनाक्रम प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के सामने हुआ, लेकिन वे यह सब देखते रहे। बाद में कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग अलग किया। पवार उन्हें समझाने की बजाय महू के कार्यक्रम में रवाना हो गए। बाद में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मिश्रा और गौड़ को कार्यालय बुलाया, लेकिन मिश्रा ही कार्यालय पहुंचे। बाद में बंद कमरे में दोनों की चर्चा चलती रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved