कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हुगली जिले के डनलप मैदान में जनसभा कर ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा प्रहार किया है। इसके साथ ही अन्य केंद्रीय नेताओं ने भी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं की है और ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा प्रहार किया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डायमंड हार्बर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लिया और जनसभा कर दावा किया कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार की वापसी नहीं होगी।
फड़नविस ने कहा कि ममता सरकार की एक ही नीति है बंगाल में अल्पसंख्यक तुष्टीकरण। यहां का बहुसंख्यक हिंदू समुदाय दोयम दर्जे का नागरिक बनकर रह गया है। इसके अलावा बंगाल के किसानों को राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से ममता ने पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा है। आम गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली पांच लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा से भी वंचित रखा है जो गलत है। उन्होंने कहा कि इस बार ममता के खिलाफ पूरे राज्य में रोष की लहर है और बंगाल के लोग परिवर्तन चाहते हैं। फडणवीस ने कहा कि इस बार सत्ता का परिवर्तन होना अवश्यंभावी है और ममता बनर्जी की सरकार में वापसी नहीं हो सकेगी। फडणवीस ने दावा किया कि इस बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके सांसद नतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ममता हवाई चप्पल और सफेद साड़ी के जरिए अपना भ्रष्ट चेहरा छिपाने की कोशिश करती हैं। जिस तरह से प्याज के ऊपर खाल चढ़ी रहती है उसी तरह से ममता बनर्जी अपने भ्रष्ट स्वरूप को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई नोटिस पर उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे सबकुछ सामने आ रहा है और पश्चिम बंगाल सरकार में शामिल लोगों के भ्रष्ट चेहरे उजागर हो रहे हैं। अब लोग इन्हें अलविदा कहेंगे।
प्रकाश जावड़ेकर ने की बांग्ला फिल्म हस्तियों से मुलाकात
केंद्रीय सूचना और संस्कृति मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोलकाता के पांच सितारा होटल में बांग्ला फिल्म जगत की कई हस्तियों से मुलाकात की। इसमें यश दासगुप्ता जैसे रुपहले पर्दे के जनप्रिय चेहरों के साथ रितुपर्णा सेनगुप्ता, अबीर चटर्जी, पावली दाम जैसे शीर्ष अभिनेता भी मौजूद थे। इसकी वजह से बंगाल की राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है। प्रकाश जावड़ेकर के साथ मुलाकात करने वाली अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती, चूर्णी गांगुली, ममता शंकर, प्रायोजक महेंद्र सोनी, पाल सिंह राणा, अनिक दत्त जैसे बड़े चेहरे शामिल रहे हैं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की रूपा गांगुली के साथ राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता और केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो भी शामिल थे। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि इस मुलाकात का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा हुई है। इसका कोई दूसरा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved