img-fluid

ईद पर भगवा कपड़े में नमाज पढ़ने पहुंचे BJP नेता, बोले- योगीराज में यह प्रेम का प्रतीक

May 03, 2022


मुजफ्फरनगर: पूरे देश में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. इसी दौरान यूपी के मुजफ्फरनगर में एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को ईद की नमाज़ के दौरान लोग उस वक्त हैरान हो गए जब भगवाधारी कपड़ों में और गले में बीजेपी का पटका लगाए एक व्यक्ति को नमाज़ियों के बीच में बैठकर नमाज़ अदा करते हुए देखा गया.

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह का है जहां ईद की नमाज़ के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद समर गजनी भगवा कपड़े पहनकर और गले में बीजेपी का पटका लगा कर नमाज अदा करते हुए नजर आए. इस दौरान सभी की नजरें नमाजियों के बीचे बैठे मोहम्मद समर ग़जनी पर ही थीं.

भगवा कपड़े पहनकर नमाज़ अदा करने के बारे में जब मोहम्मद समर गजनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज योगी जी के राज़ में मोहब्बत वाला माहौल है, योगी जी ने पूरे उत्तर प्रदेश को भगवामय कर दिया है.’


गजनी ने कहा, ‘चूंकि भगवा रंग मोहब्बत का प्रतीक है इसलिए इसके जरिए हम संदेश देना चाहते हैं कि योगी जी के राज में एक दंगा मुक्त प्रदेश बना है जहां पर हिन्दू-मुस्लिम सभी प्यार से रह रहे है और पूरे प्रदेश में कही कोई दंगा नहीं हुआ है.’

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री ने आगे कहा, ये एक भगवा समाज का प्रतीक है और जो भगवा सरकार चल रही है उसका प्रतीक मोहब्बत है. उन्होंने कहा, ‘आज पूरे प्रदेश में ईद भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है, मुस्लिम समाज को हम ये संदेश देना चाहते हैं कि योगी सरकार आपकी तरफ प्यार का हाथ बढ़ाना चाहती है आप सब लोग भी मोहब्बत से हाथ बढ़ाएं.’

बीजेपी नेता ने आगे कहा, ईधर से भी अगर हाथ बढ़ेगा तो दोनों तरफ़ प्यार बढ़ेगा और एक मजबूत सरकार 2024 में भी आएगी.

Share:

कभी चॉल में रहता था यह भारतीय क्रिकेटर, अब खरीदा 10 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट

Tue May 3 , 2022
नई दिल्ली। कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है… ये लाइनें पृथ्वी साव के क्रिकेटीय सफर पर सटीक बैठती है। एक वक्त था जब उनकी फैमिली विरार की एक चॉल में छोटे से घर में रहा करती थी। पृथ्वी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved