img-fluid

भाजपा नेता विजय गोयल जामा मस्जिद के पास बात करते जा रहे थे, बदमाश आया और ले उड़ा मोबाइल

March 15, 2022

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री (former union minister) और भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Senior Leader Vijay Goel) से बदमाश मोबाइल फोन (mobile phone) लेकर फरार हो गया। सोमवार शाम बदमाश ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (Jama Masjid Metro Station) के गेट नंबर चार के पास घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाश की पहचान करने में जुट गई है।


पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता विजय गोयल के पीएसओ ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सोमवार शाम करीब पौने सात बजे भाजपा नेता सुभाष मार्ग से दरियागंज से लालकिला की ओर जा रहे थे। वह अपनी अर्टिगा कार में बैठकर फोन से बात कर रहे थे। उनकी कार का शीशा नीचे किया हुआ था। वह फोन पर बात कर रहे थे, इसी दौरान एक बदमाश पैदल ही उनकी कार के पास आया और उनके हाथ से फोन छीनकर भाग गया।

बदमाश के भागते ही उनके सुरक्षाकर्मी बदमाश के पीछे भागे। लेकिन बदमाश सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बदमाश घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वह ब्लू शर्ट और सफेद टोपी पहन रखा था। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस की कई टीम बनाकर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने पीएसओ एएसआई सतवीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

  • भाजपा से TMC में आए बाबुल सुप्रियो बोले-आठ वर्षों से किसी बंगाली को नहीं बनाया केंद्र में कैबिनेट मंत्री

    Tue Mar 15 , 2022
    कोलकाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Former Union Minister Babul Supriyo) ने सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा। बाबुल सुप्रियो को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) (Trinamool Congress-TMC) ने बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। सुप्रियो ने बंगाली गौरव को बढ़ावा देने की कोशिश करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved