• img-fluid

    फि‍र सुर्खियों में आयी उमा भारती, बोलीं- जीतने के लिए लड़ेंगे चुनाव, अभी से कैसे कह दें कि हार जाएंगे

  • July 17, 2023

    सीहोर (Sehore) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की फायर ब्रांड बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में आ जाती हैं। एकबार फिर उमा का एक ताजा बयान (Statement) सुर्खियों में है। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं के कई सवालों के जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा (BJP ) सूबे में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी तब उन्होंने कहा कि यह तो जेपी नड्डा बताएंगे, उन्हीं से पूछ लीजिए। बातों ही बातों में उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जीतने के लिए चुनाव लड़ेगी, अभी से कैसे कह दें कि हार जाएंगे। उमा का यही बयान सुर्खियों में है, जिसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

    उमा भारती शनिवार को सीहोर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा- मैं हर सावन में गणेश जी को प्रमाण करने आती हूं, यहां से मुझे कुछ दिया जाता है जिसे महाकाल को जाकर चढ़ाऊंगी। मैं महाकाल से राज्य के सुख समृद्धि की कामना करूंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा जीतने के लिए चुनाव लड़ेगी अभी से कैसे कह दें कि हार जाएंगे। संवाददाताओं से बातचीत के बाद वह उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए निकल गईं।


    सूबे में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा? इस सवाल पर उमा भारती ने कहा कि यह तो जेपी नड्डा बताएंगे। हालांकि पटवारी परीक्षा मामले में उमा भारती ने सरकार का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। भर्ती पर भी रोक लगा दी गई है। जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो जाएगा। मिशन और निजी स्कूलों में बच्चों को तिलक और कलावा नहीं बांधकर आने के फरमान वाली खबरों पर उमा भारती ने कहा कि यह निजी मामला है। लोगों को कलावा बांधने का अधिकार है। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए।

    यह पूछे जाने पर कि क्या आपने शिवराज को आशीर्वाद दे दिए हैं। उमा भारती ने कहा कि मेरे पास जो आता है, सबको आशीर्वाद देती हूं। उज्जैन पहुंचने के बाद भी उमा भारती मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा- बीजेपी नेताओं को हमेशा कहती हूं कि कांग्रेस नेताओं का हर बात में मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। लोकतंत्र में विपक्ष अपना स्थान होता है। बहुत खुश हूं कि मेरे कहने पर शिवराज ने ढाई हजार आहाते एक साथ बंद कर दिए।

    एक सवाल के जवाब में उमा भारती ने कहा कि यदि सीएम शिवराज मध्य प्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनने कि बात कहते हैं तो इसमें गलत कुछ नहीं है क्योंकि इसे कहे बिना चुनाव ही नहीं लड़ा जा सकता है। एमपी में अमित शाह और पीएम मोदी के लगातार हो रहे दौरों पर उमा भारती ने कहा कि उनको डर नहीं सता रहा है। वे खुद को पार्टी का कार्यकर्ता मानते हैं। अमित शाह ने कष्ट उठाया है, जेल में रहे हैं, वे तपस्या कर रहे हैं, हम भी तपस्या ही कर रहे हैं। सनद रहे सीएम शिवराज से उनकी मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वह संतुष्ट हो गई हैं।

    Share:

    युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

    Mon Jul 17 , 2023
    पटना (Patna)। राजधानी पटना के खगौल (Khagaul of Patna) में हाथ-पैर तोड़ धारदार हथियार से हमला कर 21 वर्षीय युवक दीपक सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसकी आखें भी फोड़ दी। युवक दो दिन से लापता था। रविवार की सुबह खगौल (Khagaul of Patna) आरओपी के समीप झाड़ियों के बीच पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved