• img-fluid

    भाजपा नेता ने देवी-देवताओं पर दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- सरस्वती, लक्ष्मी को पटाओ

  • October 12, 2022

    हल्द्वानी । पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बंशीधर भगत (BJP MLA Banshidhar Bhagat) का मंगलवार को वीडियो वायरल (video viral) हो गया। वीडियो में भगत हल्द्वानी (Haldwani) में बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) पर अटपटे बोल बोलों से खुद भाजपाई असहज हो गए।

    भगत वीडियो में कह रहे हैं बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में ही आता है। महिलाओं को संबोधित करते हुए भगत कहते हैं कि भगवान तक ने आपका पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को ‘पटाओ’, शक्ति मांगो तो दुर्गा और धन मांगो तो लक्ष्मी को ‘पटाओ’।


    वह यहीं नहीं थमे और भगवान शिव-विष्णु को लेकर भी अजीबोगरीब बातें कहीं। उन्होंने कहा आदमी के पास है क्या एक शिवजी हैं, वह भी पहाड़ में पड़े हुए हैं ऊपर से सिर पर सांप रखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने भगवान विष्णु पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे समुद्र की गहराई छिपे हैं। दोनों की आपस में बात भी नहीं होती। भगत के ये बोल सुन कार्यक्रम में महिलाओं के साथ भाजपाई भी बगलें झांकने लगे।

    महिलाओं के प्रति सोच बदलनी होगी – रेखा
    रामपुर रोड स्थित बैंक्वेट हाल में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा, समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है। माहवारी को प्रकृति का उपहार बताते हुए कहा कि यह महिलाओं को नया जीवन देने की ताकत देती है। 3000 बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन के साथ महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार किट बांटे गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी एवं एएनएम केन्द्रों पर एक रुपये में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नन्दादेवी गौरा धन योजना के अन्तर्गत 323 करोड़ रुपये की धनराशि खातों में डाली गई है। मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रुका मानदेय खातों में ट्रान्सफर किया।

    Share:

    अस्‍थमा मरीजों को भारी पड़ सकती है लापरवाही, जानें क्‍या खाएं और क्‍या नहीं?

    Wed Oct 12 , 2022
    नई दिल्‍ली। अस्थमा(Asthma) यानि दमा के मरीज (Patients ) को डाइट और लाइफस्टाइल का बहुत ख्याल रखना पड़ता है. जरा सी लापरवाही से मरीज की जान मुश्किल में आ जाती है. आजकल बहुत कम उम्र में बच्चे भी अस्थमा से प्रभावित हो रहे हैं. बढ़ता प्रदूषण और कमजोर इम्यूनिटी (Pollution and weak immunity) इसकी वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved