बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. 64 साल के मल्लिकार्जुन मुथ्याल (Mallikarjun Muthyal) के गुप्तांग में चाकू के निशान थे. हत्या से एक दिन पहले वो एक समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) भी शामिल हुए. कर्नाटक के कलाबुरगी जिले के रहने वाले मुथ्याल पहले जनता दल (सेक्यूलर) के नेता थे. उनकी दुकान में मुथ्याल का शव बरामद हुआ और कैश भी गायब था. जिससे कहा जा सकता है कि हत्या के साथ-साथ लूट भी हुई.
पुलिस का कहना है कि वो मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. मृतक के बेटे वेंकेटेश ने कहा कि पहले एक बार चोरी होने के बाद मेरे पिताजी दुकान में ही सो जाते थे. मुझे शक है कि यह चोरी है. उन्होंने मेरे पिता की बेरहमी से हत्या की और पैसे लेकर फरार हो गए और दुकान के अंदर मौजूद कुछ दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया.
मुथ्याल सेदम कोली कब्बालीगा समुदाय के अध्यक्ष भी थे. वोक्कालिगा, लिंगायत और कुरुबा समुदायों के बाद उत्तर कर्नाटक में ये चौथा सबसे शक्तिशाली समुदाय है. मुथ्याल ने हाल ही में जेडीएस छोड़ी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्टी छोड़ने के बाद से वो बीजेपी के कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे.
पुलिस अफसर ने बताया कि वो एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक थे. सोमवार की रात वह अपनी दुकान में सोए थे, मंगलवार सुबह पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. उनके जननांगों में चोटों के निशान थे. ऐसा लगता है कि पत्थरों से हमला किया गया है. पुलिस ने कहा कि उनके निजी अंगों को विकृत कर दिया गया था और गला घोंटने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया गया. अपराधी ने चाकू का इस्तेमाल हत्या करने और उनके गुप्तांग को क्षत-विक्षत करने के लिए भी किया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक स्थानीय बीजेपी नेता ने मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी और पुलिस इस नृशंस हत्या के पीछे के अपराधी का पता लगाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved