img-fluid

BJP नेता ने पत्‍नी समेत तीन मासूम बच्‍चों को गोलियां से भुना, SSP से फोन पर बोला -आकर उठा लो

  • March 23, 2025

    नई दिल्ली । सहारनपुर(Roast) में भाजपा नेता योगेश रोहिला (BJP leader Yogesh Rohila)ने पत्‍नी के चरित्र पर शक(doubt on character) में शनिवार को खून की होली(Holi of blood) खेली। उसने पहले अपनी पत्‍नी को गोली मारी। फिर तीन मासूम बच्‍चों के कनपटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में तीनों बच्‍चों की मौत हो गई है जबकि पत्‍नी की हालत गंभीर है। इतनी बड़ी वारदात के बाद योगेश रोहिला ने सबसे पहले इंस्पेक्टर, फिर सीओ उसके बाद एसएसपी को कॉल कर यह जानकारी दी। योगेश ने एसएसपी से कहा- ‘कप्तान साहब… मैंने अपनी पत्नी व बच्चों को जान से मार दिया है, आकर उठा लो।’

    योगेश रोहिला के फोन पर वारदात के बारे में सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में पुलिस फोर्स के साथ अफसर गांव पहुंचे और आनन-फानन में लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े घायलों को सीएचसी, वहां से जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेजा।


    बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। पुलिस कस्टडी में वह यहीं कह रहा था कि पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते वारदात को अंजाम देकर पूरा परिवार ही खत्म कर दिया। उसने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पिछले कई दिनों से यह प्लानिंग कर रहा था।

    कुछ दिन पहले ही मनाया था बेटे का जन्मदिन, मांगी थी दीर्घायु

    योगेश रोहिला ने कुछ दिन पहले अपने जिस बेटे का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाकर उसकी दीर्घायु की कामना की, उसी को अगला जन्मदिन आने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया। उस मासूम बेटे को क्या मालूम था कि इतना प्यार करने वाला यहीं पिता इस तरह उसकी जान ले लेगा। योगेश के परिवार में उसके छोटे बेटे शिवांश का 11 जून 2024 को जन्मदिन मनाया गया। इस समारोह में उसके दादा-दादी, चाचा-चाची, बुआ आदि शामिल हुए। योगेश ने फेसबुक पर बर्थडे पार्टी की फोटो अपलोड करते हुए लिखा था कि शिवांश के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उसके दादा-दादी, चाचा-चाची, बुआओं व हम दोनों पति-पत्नी के द्वारा उसे आशीर्वाद देकर दीर्घायु की कामना की गई।

    Share:

    MP: सौरभ शर्मा और उसकी मां के खिलाफ अब FIR दर्ज, सरकारी नौकरी पाने के लिए दी थी झूठी जानकारी

    Sun Mar 23 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) परिवहन विभाग ( Transport Department) के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma), जिन पर करोड़ों की संपत्ति अवैध रूप से जमा करने का आरोप है, अब एक और मामले में फंस गए हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ सरकारी नौकरी पाने के लिए गलत जानकारी देने के आरोप में केस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved