मुंबई। बॉलीवुड के सबसे मशहूर युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में अब दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे होने से महाराष्ट्र की उद्धव सरकार और लगातार 2 महीने तक इसकी जांच के नाम पर लीपापोती करने वाली मुंबई पुलिस पर चौतरफा हमला शुरू हो गया है। पहले जहां केस की जांच को लेकर महाराष्ट्र और बिहार सरकार के साथ-साथ दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने हो गई थी, वहीं अब मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड का मामला जोर-शोर से उठने के बाद महाराष्ट्र के भाजपा नेता भी अब उद्धव सरकार पर चौतरफा निशाना साधने लगे हैं। नारायण राणे के बाद अब महाराष्ट्र भाजपा के एक और बड़े नेता राम कदम ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड की जांच को लेकर मुंबई पुलिस पर उठ रहे सवालों पर सीधे-सीधे महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर तीखा हमला बोल दिया है। राम कदम ने साफ साफ कहा है कि महाराष्ट्र सरकार आखिर किस को बचा रही है। मुंबई पुलिस की जांच में बाधा क्यों डाल रही है। राम कदम ने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की सरकार इस मामले में कुछ नेताओं को बचाने पर तुली हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर में मुंबई पुलिस की बेदाग छवि रही है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार उस पर दबाव डालकर जांच में ही अड़ंगा डाल रही है, जिससे मुंबई पुलिस की छवि काफी खराब हो रही है। सरकार को चाहिए कि मुंबई पुलिस को इस मामले में जांच उसके हाथ में फ्री हैंड कर देना चाहिए । मुंबई की पुलिस केस को साल्व करने में सक्षम है। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में महाराष्ट्र सरकार की अड़ंगा बाजी को लेकर मुंबई पुलिस की छवि खराब हो रही है ।भाजपा नेता राम कदम ने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को जांच के नाम पर किस बात का भय सता रहा है। गौरतलब है कि सुशांत की संदिग्ध मौत 2 माह पहले 14 जून को हुई थी, लेकिन अब तक मुंबई पुलिस की जांच लटकाने अटकाने और भटकाने तक ही सीमित रही है, जिसको लेकर बिहार से लेकर महाराष्ट्र इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर तेज हो गई है। सुशांत के पिता के के सिंह व सभी बहनों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए और सोशल मीडिया में भी हाथ जोड़कर कैंपेन शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक-दो दिन में संभव है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved