• img-fluid

    आमिर खान के नए विज्ञापन पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल, कही ये बात

  • October 22, 2021

    नई दिल्ली। एक्टर आमिर खान(actor aamir khan) का सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन काफी वायरल (Advertisement viral on social media) हो रहा है. एड में आमिर लोगों से सड़कों पर पटाखे ना जलाने की अपील (Appeal not to burn crackers on the streets) कर रहे हैं. ये एड टायर कंपनी Ceat Ltd का है. अब इस एड के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक तबका इसे हिंदू विरोधी (anti hindu) बताने लगा है. बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े (BJP leader Ananth Kumar Hegde) ने भी अपनी आपत्ति जाहिर कर दी है.



    https://www.youtube.com/watch?v=wm4kOghHQ24

    बीजेपी नेता ने Ceat Ltd के चेयरमैन को एक चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी में उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि देश में लोगों को उस नमाज से भी दिक्कत है जो सड़कों पर पड़ी जाती है और घंटो तक उन्हें ब्लॉक रहना पड़ता है. वे कहते हैं कि आपकी कंपनी का जो एड है, उसमें आमिर खान लोगों को पटाखे ना जलाने की अपील कर रहे हैं. ये एक अच्छा संदेश है, लेकिन क्या आप एक और समस्या को अपने एड के माध्यम से दिखा सकते हैं. देश में नमाज के नाम पर कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया जाता है. मुस्लिम समुदाय के कुछ और त्योहार भी ऐसे ही रहते हैं.

    वहीं नमाज के अलावा बीजेपी नेता ने चिट्ठी में अजान का भी जिक्र किया है. उनकी नजरों में अजान के दौरान काफी शोर होता है, कई लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है, टीचर बच्चों को नहीं पढ़ा पातीं. ये आवाज तय सीमा से काफी ज्यादा रहती है. इन्हीं मुद्दों को उठाते हुए बीजेपी नेता ने बोला है कि आपकी कंपनी लोगों की समस्याओं को लेकर काफी संवेदनशील है. आप खुद हिंदू समुदाय से आते हैं. आप हिंदुओं के प्रति इस भेदभाव को अच्छे से समझ पाएंगे.

    बिना नाम लिए आमिर खान को लेकर भी कहा गया है कि कुछ एक्टर लगातार हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने का काम करते हैं. वो कभी भी अपने समुदाय के गलत कामों पर प्रकाश नहीं डालते हैं. अंत में बीजेपी नेता ने अपील की है कि कंपनी उनकी शिकायत पर ध्यान दे क्योंकि इस एड ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंच दी है.

    Share:

    बेमौसम बारिश में बह गई खेतिहरों की मेहनत

    Fri Oct 22 , 2021
    – डॉ. रमेश ठाकुर किसानों पर कुदरत का कहर एकबार फिर बरपा है। इस वर्ष भी बिन मांगी बारिश ने खड़ी फसलों में बेहिसाब तबाही मचाई है। धान कटाई के ऐन वक्त पर हुई बेमौमस की जोरदार बारिश ने खेतों में पकी खड़ी फसल को पानी-पानी कर दिया। हजारों-लाखों हेक्टेयर फसल चौपट हुई। उत्तर प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved