• img-fluid

    राहुल गांधी मानहानि मामले में BJP नेता पूर्णेश मोदी ने SC दायर की कैविएट, जानें क्या है इसका मतलब

  • July 12, 2023

    नई दिल्ली: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत करने वाले बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है. उन्होंने शीर्ष अदालत से उनका पक्ष सुनने की अपील की है. आपराधिक मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट से राहत न मिलने के बाद राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. पूर्णेश मोदी की शिकायत पर ही राहुल गांधी को निचली अदालत से सजा हुई थी.

    राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर 4 साल बाद 23 मार्च, 2023 को गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि का दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी.


    जस्टिस हेमंत पृच्छक की बेंच ने याचिका करते हुए कहा था कि राहुल गांधी बिना किसी आधार के राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. पीठ ने कहा कि निचली अदालत की सजा पर रोक लगाना नियम नहीं, बल्कि अपवाद है और ये सिर्फ दुर्लभ मामले में ही होना चाहिए. पीठ ने राहुल गांधी के ऊपर चल रहे 10 आपराधिक मामलों का भी जिक्र किया.

    एक वादी द्वारा कैविएट आवेदन यह सुनिश्चित करने के लिए दायर किया जाता है कि बिना सुने उसके खिलाफ कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए. कई बार केस में प्रतिवादी को जानकारी नहीं मिल पाती है और कोर्ट मौजूद तथ्यों के आधार पर एकतरफा फैसला सुना देता है. इस स्थिति से बचने के लिए कैविएट की व्यवस्था लाई गई. इसमें प्रतिवादी पहले ही कोर्ट में अपील कर बता देता है कि उसे भी मामले में सुना जाए.

    Share:

    705 निर्विरोध चुनी पंचायतों को शासन ने दिए 55 करोड़

    Wed Jul 12 , 2023
    75 अमृत सरोवरों का निर्माण इंदौर जिले में, संबल योजना की राशि मजदूरों के खातों में करवाई जमा इंदौर। त्रिस्तरीय पंचायत (three tier panchayat) और राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में जहां शासन ने वृद्धि कर दी, वहीं कल सम्बल योजना के तहत इंदौर (Indore) सहित प्रदेशभर के 26 हजार मजदूरों के खातों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved