img-fluid

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किल बढ़ीं, मानहानि का केस दर्ज

January 26, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया गया है. उनपर पंजाब में मानहानि का केस हुआ है. पंजाबियों पर दिए गए बयान को लेकर बठिंडा में केस हुआ है. रविंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एस लखबीर सिंह की कोर्ट में केस किया है.

बता दें कि प्रवेश वर्मा को एक लीगल नोटिस भी भेजी गई थी. यह नोटिस उन्हें ‘दिल्ली में पंजाब की कार’ वाले बयान पर भेजी गई थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब के नंबर वाले वाहन दिल्ली में चुनाव के लिए आए हुए हैं. लीगल नोटिस में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कहा गया था.


इस पर अरविंद केजरीवाल की भी कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. केजरीवाल ने कहा था कि लाखों पंजाबी दिल्ली में रहते हैं और उनके परिवारों और पुरखों ने देश के लिए बलिदान दिया है. दिल्ली में लाखों पंजाबी शरणार्थी भी रहते हैं जो विभाजन के बाद सबकुछ छोड़कर दिल्ली आए थे. बीजेपी नेता का बयान पंजाबियों का अपमान है.

बता दें कि इस मामले में खुद प्रवेश वर्मा ने ही अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के लिए मानहानि का केस किया था. उन्होंने आप नेताओं पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था.  उन्होंने कहा था कि आप नेता अपनी हार देखते हुए निराशा में झूठ बोल रहे हैं.

Share:

  • '... तो BJP को वोट दे दो', केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से आखिर क्यों ऐसा कहा?

    Sun Jan 26 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की गरीब जनता से पूछना चाहता हूं कि 25000 रुपये का बर्डन उठा सकते हो तो बीजेपी को वोट दे दो. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved