भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) का सीधी (Sidhi) मंगलवार की रात उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब एक विक्षिप्त पर एक युवक द्वारा पेशाब किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। प्रदेश सरकार हो या जिला प्रशासन हर कोई इस वीडियो को बाद हरकत में आ गया। देर रात आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके थे।
इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati )ने ट्वीट किया, ‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।’ उन्होंने आरोपी पर सख्त ऐक्शन की मांग करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस सम्बंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं।’
लीपापोती के भी हुए जमकर प्रयास
इस मामले में शुरुआती दौर में वीडियो वायरल होने के बाद से ही लीपापोती के काफी प्रयास किए गए। आरोपी ने अपने चाचा के जरिए थाने में एक शिकायत दी कि सरपंच चुनाव के चलते विरोधियों ने फर्जी वीडियो वायरल कराया गया है। वहीं पीड़ित विक्षिप्त युवक से भी लिखवा लिया गया कि वीडियो फर्जी है और ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। इधर बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने भी आरोपी प्रवेश शुक्ला से कोई संबंध न होने की सफाई दी।
कांग्रेस भी मैदान में कूदी
विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा सफाई देने के बाद कांग्रेस भी इस पूरे मामले में उतर गई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने प्रवेश शुक्ला की सदस्यता और पद संबंधी दस्तावेज वायरल कर दिए। जिसमें साफ लिखा हुआ था कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी कार्यकर्ता है।
सीएम ने एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए
बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम ने ट्वीट किया था कि मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की न तो कोई जाति होती है और न ही धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved