मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर (Praveen Darekar) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) से मुलाकात की। सरकारी अतिथि गृह सह्याद्रि में दोनों नेताओं ने करीब आधा घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की। अचानक हुई इस मुलाकात के बारे में दोनों नेताओं ने मीडिया को कुछ भी नहीं बताया। इस कारण राजनीतिक गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सह्याद्रि में मुख्यमंत्री ठाकरे मार्मिक साप्ताहिक पत्रिका के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस मौके पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तकरीबन आधा घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। इस दौरान ठाकरे और दरेकर ही उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खास माने जाते हैं। भाजपा में जाने से पहले प्रवीण दरेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में थे। इसी वजह से इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved