img-fluid

भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को 14 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, अपोलो में थे भर्ती

December 27, 2024

नई दिल्ली. बीते कुछ दिनों से बीमार चले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता (Senior Leaders) एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को अस्पताल (hospital) से छुट्टी मिल गई है. उन्हें 12 दिसंबर को इलाज के लिए अपोलो (Apollo) अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें स्वास्थ्य लाभ के 14 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

इससे पहले अस्पताल ने बयान जारी करते हुए कहा था, ‘वयोवृद्ध भाजपा नेता और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 12 दिसंबर से इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं. उनके मेडिकल कंडीशन में धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है.’

पहले भी हुए थे भर्ती
आडवाणी को इस साल अगस्त महीने में भी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब भी वह न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी के ऑब्जर्वेशन में रहे थे. सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. उसके एक महीने पहले, 26 जून की रात 10:30 बजे उन्हें दिल्ली एम्स के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. दिल्ली एम्स में उनका इलाज डॉ. अमलेश सेठ की निगरानी में किया गया था और वह अगले दिन डिस्चार्ज हो गए थे.

लालकृष्ण आडवाणी को इस साल 30 मार्च, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. बता दें कि आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को कराची (जो वर्तमान पाकिस्तान में है) में हुआ था. उन्होंने गत 8 नवंबर को अपना 98वां जन्मदिन मनाया है. वह 1942 में एक स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस से जुड़े. वह 1986 से 1990 तक, फिर 1993 से 1998 तक और 2004 से 2005 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.

Share:

देश के आर्थिक सूत्रधार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति, जानें

Fri Dec 27 , 2024
नई दिल्‍ली । भारत (India)के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh)नहीं रहे। 26 सितंबर 1932 को जन्मे सिंह ने राजधानी दिल्ली(Capital Delhi) के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(All India Institute of Medical Sciences) में उन्होंने अंतिम सांस ली। ह 92 वर्ष के थे। उन्हें देश में हुए आर्थिक सुधारों का सबसे बड़ा सूत्रधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved