जबलपुर (Jabalpur)। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में जीते जी अपनी बेटी के पिंडदान (The offering of libations of water to the gods) करने को दिल्ली भाजपा (BJP) नेता कपिल मिश्रा ने गलत शुरुआत बताया है। उन्होंने कहा कि यह महापाप है। अगर बेटी लव जिहाद (love jihad) का शिकार है भी, तो भी संवाद बंद मत करिए।
उन्होंने अनामिका दुबे से उजमा फातिमा बनकर मुस्लिम लड़के से निकाह करने वाली युवती का परिजनों द्वारा पिंडदान करने पर सख्त ऐतराज जताया है। कपिल मिश्रा ने 3 मिनट 38 सेकेंड का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि लव जिहाद के मामलों में वही बेटियां मारी जा रही है, जिनके घर के लोगों ने संबंध खत्म कर लिए है।
वहीं, इस मामले में अनामिका दुबे परिवारजनों के इस कृत्य पर नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कपिल मिश्रा जबलपुर के मामले का जिक्र करते हुए कहते है,”लव जिहाद के मामलों में वहीं बेटियां मारी जा रही है, जिनके घर के लोगों ने संबंध खत्म कर लिए। लड़कियों के पास कोई सहारा नहीं होता। यह मूर्खता और महापाप है। ज्यादातर बेटियां हिंसा का शिकार हो रही हैं। मारी जा रही है, उनकी हत्या हो रही हैं। शोक संदेश छपवाकर लड़की को कुपुत्री कहना, फिर परित्याग करना कहां का घमंड है?।
कपिल मिश्रा ने वीडियो में आगे कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर कल बेटी वापस आना चाहे तो घर के दरवाजे खोलकर रखिये. ऐसे मामलों में बेटी से संवाद बंद नहीं होना चाहिए. साक्षी, श्रद्धा, गाजियाबाद ऑनलाइन गेमिंग फिर दमोह स्कूल के मामले सावधान करने के लिए काफी हैं। कपिल मिश्रा ने नसीहत देते हुए कहा कि बेटियों को अकेले मत छोड़िए उन्हें घर लौटने का मौका दीजिये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved