इन्दौर। ड्रग्स के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता के पुत्र को कल रात क्राइम ब्रांच ने सरवटे बस स्टैंड की एक होटल से गिरफ्तार किया। इसी आरोपी को लेकर बजरंग दल ने पलासिया थाने पर शिकायत के बाद प्रदर्शन किया था। बताया जा रहा है कि वह एमडी ड्रग्स के मामले में फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच और इंदौर पुलिस की टीम पिछले कई दिनों से उसके पीछे लगी हुई थी।
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि कल रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि भाजपा नेता कमाल खान का पुत्र बिलाल खान, जो क्राइम ब्रांच में दर्ज 70 किलो एमडी के मामले में आरोपी है, सरवटे बस स्टैंड की एक होटल में है। उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका था। पुलिस ने उस पर चार हजार का इनाम भी रखा था। कल रात को उसे सरवटे की सरदार होटल से पकड़ लिया गया। बताते हैं कि वह छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में किसी से मिलने के लिए आया था। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले बजरंग दल ने पलासिया थाने में उसके खिलाफ नशा बेचने की शिकायत की थी और फिर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज के बाद शहर में हंगामा हो गया था। इस मामले में कुछ पुलिस अधिकारियों पर गाज भी गिरी थी। यह भी खबर आ रही है कि बिलाल के पकड़े जाने से भाजपा का एक खेमा नाराज है तो दूसरा इसे अपनी जीत बता रहा है। बिलाल की राजवाड़ा चौक पर कपड़े की दुकान है। जिसे वह भाई के साथ चलाता था। दुकान चलाने का साथ-साथ उसका नाम ड्रग्स के नशे से भी जुड़ा।
लाठीचार्ज की जांच में बिलाल की गिरफ्तारी अहम…
पलासिया चौराहे पर ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन की मुख्य मांग बिलाल जैसे तस्करों को पकडऩे की थी। लाठीचार्ज के बाद सरकार ने इस मामले की जांच कराई थी, जो पूरी हो चुकी है, सिर्फ एडीजी विपिन माहेश्वरी को जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय तक पहुंचाना है। लाठीचार्ज वाली घटना में प्रदर्शन कर रहे बजरंगियों के घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में दस्तखत करवाए थे, जिससे उन्हें आशंका है। उन पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। दूसरी ओर पलासिया थाने के इंस्पेक्टर संजयसिंह बैस और डीसीपी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया को लाइन अटैच किया था। इसके बाद बिलाल की गिरफ्तारी इस पूरे घटनाक्रम में अहम मानी जा रही है, क्योंकि पूरे घटनाक्रम का यह तीसरा और मुख्य पक्ष था। बिलाल के पास से पुलिस ने क्या जब्त किया, वह किससे सरवटे की होटल पर मिलने आया था यह पुलिस उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करने के बाद स्पस्ट करेगी। हालाकि बजरंगी अभी भी इस मामले में जांच से संतुष्ट नही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved