नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूरत से पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी (MLA Purnesh Modi) को दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव का प्रभारी नियुक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सूरत से पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी को दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव का प्रभारी नियुक्त किया है. गुजरात से ही बीजेपी के एक अन्य विधायक दुष्यंत पटेल को केंद्र शासित प्रदेश का सह-प्रभारी नियुक्त किया है.
बयान में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्णेश मोदी को तत्काल प्रभाव से दादरा नगर हवेली और दमन दीव प्रभारी और दुष्यंत पटेल को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.’
गुजरात हाई कोर्ट ने इससे जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई थी. हालांकि बाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली और फिर उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हुई। राहुल गांधी के खिलाफ इस केस ने पूर्णेश को राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया.
पूर्णेश मोदी का राजनीतिक करियर
पूर्णेश मोदी ने 4 दिसंबर 2013 को सूरत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. इसके बाद 2017 और 2022 के चुनावों के लिए वह इसी सीट से चुने गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved