• img-fluid

    युवती का पीछा कर रहे बीजेपी नेता की सैंडल से पिटाई

  • September 10, 2020

    कानपुर। कानपुर में एक बीजेपी नेता को लड़की का पीछा करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि एक महीने से बीजेपी नेता युवती का पीछा करते हुए दोस्ती का दबाव बना रहा था। जब युवती ने परिजनों को बात बताई तो आरोपी नेता मनीष पांडे की परिजनों ने जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी मनीष पांडेय गोविंदनगर विधानसभा सीट के कल्याणपुर से बीजेपी सेक्टर अध्यक्ष बताया जा रहा है।
    परिजनों के मुताबिक वह एक महीने से युवती का पीछा कर रहा था। बुधवार को युवती ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बीजेपी नेता मनीष पांडेय की जूते-चप्पल और लात-घूंसों से पिटाई की। इस दौरान बीजेपी नेता को सैंडल से भी पीटा गया। पिटाई के बाद परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि मनीष पांडेय राह चलते युवती से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने मनीष को दबोचने की योजना बनाई थी।
    युवती के परिजनों ने मनीष को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया। पीड़ित युवती ने मनीष को मिलने के लिए बुलाया था। जैसे ही मनीष पहुंचा तो पूरे परिवार ने लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार ने इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
    बीजेपी नेता मनीष पांडेय की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनीष बाइक पर बैठे था। इसी दौरान हरे रंग का कुर्ता और जींस पहने एक शख्स ने बाइक से धक्का देकर गिरा दिया और मनीष को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच दो महिलाएं आईं और जूते-चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
    आरोपी मनीष पांडेय ने बताया, ‘लड़की से मिलने के लिए गया था। मेरी एक महीने से बातचीत हो रही थी। आज मिलने के लिए गया बुलाया था और मेरे साथ यह सब हो गया। पता नहीं किसी ने भड़का दिया या फिर किसी के कहने पर मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया गया।’ इस मामले में कल्याणपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि यदि किसी तरह की तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    मप्र में कोरोना से और 31 मौतें, 1869 नये मामले के साथ संक्रिमतों की संख्या 79 हजार के पार

    Thu Sep 10 , 2020
    भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1869 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 79 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1640 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved