• img-fluid

    भाजपा नेता ने ऑफिस में बुलाकर की मारपीट, पुलिस ने नहीं सुनी

  • August 13, 2023

    इंदौर (Indore)। भंवरकुआं क्षेत्र में एक व्यापारी का आरोप है कि उसे भाजपा नेता ने ऑफिस में बुलाकर मारपीट की। जब वह पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने आदमचेक काटकर उसे रवाना कर दिया, जबकि उसके हाथ में फ्रैक्चर है और सीने में भी चोंटें आई हैं।


    नरेश गंगवानी निवासी वल्लभ नगर की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने आदमचेक काटा है। उसका आरोप है कि करण मूलचंदानी उसका कंफेक्शरी कारोबार में पार्टनर है। 7 माह से कारोबार बंद है। करण ने हिसाब के लिए चाचा भाजपा नेता जयप्रकाश मूलचंदानी के सपना संगीता रोड स्थित दफ्तर में बुलाया और यहां पहले से मौजदू करण के भाई विजय, जयप्रकाश और जयकिशन ने उसके साथ मारपीट की। जैसे-तैसे वहां निकला और थाने पहुंचा तो पुलिस ने मेडिकल कराया, जिसमें हाथ की उंगलियों में फ्रक्चर और सीने में चोंट बताया। पुलिस ने दबाव में कार्रवाई नहीं करते हुए आदमचेक काटकर रवाना कर दिया। नरेश ने पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत करने की बात कही। हालांकि दूसरे पक्ष ने इस मामले में शिकायती आवेदन दिया है।

    Share:

    मतदाता सूची जांचने में लगे भाजपा कार्यकर्ता की अटैक से मौत

    Sun Aug 13 , 2023
    साथी अस्पताल लेकर दौड़े, तब तक चली गई जान इंदौर। होश संभालने के बाद जो भाजपा (BJP) का झंडा पकड़ा तो मरते दम तक उसे नहीं छोड़ा। कल मतदाता सूची जांचते-जांचते उन्हें अटैक (Hert Attack) आया और उसमें उनकी जान चली गईं। साथी अस्पताल (Hospital) लेकर भी दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved