• img-fluid

    भाजपा नेता ने बनाया पीएम मोदी का मंदिर, अब हटा ली गई मूर्ति

  • August 19, 2021


    पुणे । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Punne) में एक भाजपा नेता (BJP leader) ने नरेंद्र मोदी का एक मंदिर (PM Modi’s temple) कुछ दिन पहले बनाया था, लेकिन अब मंदिर से प्रधानमंत्री की अर्धप्रतिमा प्रतिमा (Idol) को हटा दिया गया (Removed) है। मंदिर बनाने वाले मयूर मुंडे से जानने की कोशिश की गई कि उन्होंने मूर्ति को क्यों हटाया है, पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।


    उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यहां औंध इलाके में प्रदर्शन किया। राकांपा की नगर इकाई के प्रमुख प्रशांत जगताप ने तंज कसते हुए कहा- शहर में उम्मीद पैदा हो गई है कि मोदी के लिए मंदिर निर्माण के बाद अब ईंधन की कीमतों में कमी आएगी। महंगाई घटेगी और लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपये आएंगे। हम यहां आए हैं और देखा कि मंदिर से ‘भगवान’ गायब हैं। उन्होंने कहा कि ये निर्माण बौद्धिक दिवालियेपन का प्रतीक है।

    37 वर्षीय मुंडे ने पहले कहा था कि मंदिर प्रधानमंत्री को उनकी श्रद्धांजलि है जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया है। मुंडे ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक जैसे मुद्दों को सफलतापूर्वक निपटाया है। इससे खुशहाली पैदा हुई है।

    रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करने वाले मुंडे ने कहा था कि प्रधानमंत्री की आवक्ष प्रतिमा और निर्माण में प्रयुक्त लाल संगमरमर जयपुर से लाया गया था। इस पर कुल खर्च लगभग 1.6 लाख रुपये आया था। उनका कहना था कि मोदी का मंदिर बनाने का ख्याल उन्हें कुछ समय पहले ही आया था। अयोध्या फैसले के बाद से वो ऐसा करने की सोच रहे थे।

    Share:

    घर की खिड़की तोड़कर जेवर और नगदी पार

    Thu Aug 19 , 2021
    बरेला के गौरैयाघाट में वारदात, अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज जबलपुर। बरेला क्षेत्र की गौर पुलिस चौकी अंतर्गत गौरैयाघाट स्थित एक सूने घर की खिड़की उखाड़कर अज्ञात चोर नगदी व सोने-चांदी के जेवर ले उड़ा। परिजन जब घर पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गये तो पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। जिसके बाद मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved