भोपाल। कोलार इलाके में स्थित एक अस्पताल में काम करने वाली महिला और उसके पति को बीजेपी नेता ने पार्किंग से कार निकालने की बात को लेकर धुन डाला। पिटाई के बाद पीडि़त महिला पति के साथ थाने पहुंची। जहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज न करते हुए शिकायती आवेदन लेकर महिला को थाने से चलता कर दिया। इधर, भाजपा ने भी थाने मेें पति और पत्नी द्वारा मारपीट करने का आवेदन दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आवेदन की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिग्नेचर ग्रीन कॉलोनी कोलार निवासी सभ्या दुबे पति मनीष(30) अनुपम अस्पताल में काम करती हैं। बीती रात पति मनीष उन्हें लेने के लिए अस्पताल पहुंचा था। जहां पर भाजपा कोलार मंडल का महामंत्री सुनील अहिरवार पार्किंग में अपने दोस्त के साथ कार में बैठा हुआ था। इसी दौरान पार्किंग से गाड़ी निकलते वक्त सुनील ने सभ्या से अभद्रता करना शुरू कर दिया। यह देख पति मनीष ने विरोध किया तो सुनील और उसके साथी ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद पति-पत्नी ने कोलार थाने पहुंच कर लिखित में शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने देर रात मेडिकल कराने के बाद दंपति के साथ हुई मारपीट और अभद्रता की घटना को असंज्ञेय अपराध मानकर एनसीआर काट दोनों को चलता कर दिया। मनीष दुबे ने कहा कि मारपीट में मेरे राइट हेंड में चोट आई है। जिससे मैं ठीक से काम नहीं कर पा रहा हूं। हाथ में दर्द भी है। अभी अस्पताल जाकर एक्सरे कराना है। मुझे लग रहा है कि हाथ में फ्रेक्चर हुआ है।
मेडिकल में नहीं आई चोट
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि मारपीट के संबंध में लिखित शिकायत मिली थी। पुलिस ने पति-पत्नी को मेडिकल कराया है। जिसमें चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस ने एनसीआर काट दी है। दूसरे पक्ष ने भी पति-पत्नी पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आवेदन जांच में ले लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved