नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने पूर्व कानून मंत्री स्व. अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्घांजलि अर्पित की है।
नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्तमंत्री स्व. अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा।’
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘जेटलीजी एक दिग्गज थे जिन्होंने भाजपा के विकास और सत्ता में वृद्धि के लिए एक बड़ा योगदान दिया। उन्होंने एक सफल वकील, अनुभवी सांसद और प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई। मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा ‘ अरुण जेटली जी को पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन। ‘
वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जेटली को एक करिश्माई नेता बताते हुए कहा ‘उन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और परिवर्तनकारी सुधार लाए, जिन्होंने भारत को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। ‘
उल्लेखनीय है कि जेटली के निधन 24 अगस्त 2019 को हो गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved