धार। जिले के मनावर थाना अंतर्गत पुलिस ने बीती रात तीन अलग-अलग वाहनों में वध के लिए ले जा रहे 25 बछड़ों को पकड़ा है तथा तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात चिकली फाटा पर प्रधान आरक्षक फुल सिंह ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 11जी 3455 से अवैध रुप से 8 बछड़े (केडे) (कीमत 32 हजार रुपये) के साथ पकड़ा। इसी प्रकार प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह ने टोकी फाटे पर पिकअप क्रमांक एमपी 11 जी 3719 से 9 केड़े (कीमत 40 हजार रुपये) तथा जाजमखेड़ी फाटा मनावर पर पिकअप क्रमांक एमपी 04 जी 5196 में 8 केड़े (कीमत 32 हजा) को वध के लिए क्रूरतापूर्वक परिवहन कर ले जाते पकड़ा, साथ ही तीनों वाहनों को चालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित गजेन्द्र (26) पुत्र रमेश भीलाला निवासी भमोरी जिला धार, सौरभ (19) पुत्र बालमुकुन्द निवासी नागदा जिला उज्जैन व रवि पुत्र प्रहलाद चौहान निवासी रंगारखेड़ी नागदा उज्जैन को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 4, 6, 6क/9 गोवंश वध प्रतिशेध अधिनियम 2004 व पशु क्रूरता अधिनियक 1960 की धारा 11 घ में प्रकरण दर्ज किया गया।