• img-fluid

    भाजपा ने 380 बूथ पर उतारी आईटी एक्सपर्ट की टीम

  • October 15, 2020


    1 हजार से अधिक वॉट्सऐप ग्रुप और सोशल मीडिया से लगातार कर रहे हमले

    इन्दौर। भाजपा जहां चुनावी मैदान में कांग्रेस की हर तरह से घेराबंदी कर रही है, वहीं 380 बूथ पर आईटी एवं सोशल मीडिया की एक टीम भी उतारी गई है, जो स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ प्रदेश संगठन द्वारा भेजे गए मुद्दों को आम लोगों के बीच ले जा रही है। हालांकि सातों सीटों पर भी एक अन्य टीम को सक्रिय कर रखा है, जो इन्दौर से ही वहां निगाह रखे हुए है।

    भाजपा का आईटी एवं सोशल मीडिया प्रकोष्ठ चौबीस घंटे सोशल मीडिया पर निगाह रख रहा है। इसमें कांग्रेस द्वारा किए जो रहे सवाल-जवाब या कैम्पेन पर भी निगाह रखी जा रही है। मालवा-निमाड़ की सातों सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर युवाओं की टीम काम कर रही है। इन्दौर की सांवेर विधानसभा के 380 मतदान केन्द्रों पर 1 हजार वॉट्सऐप ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें 2-3 आईटी प्रोफेशनलिस्ट के साथ उस मतदान केन्द्र के अंतर्गत रहने वाले लोगों को जोड़ा गया है और उनसे इसी माध्यम से कम्युनिकेशन किया जा रहा है। संभाग प्रभारी विक्की मित्तल के साथ 9 जिलों में 300 विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है, जो लगातार फोन और वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संपर्क में रहते हैं। इसमें 60 लोगों की टीम ऐसी है, जो कंटेंट तैयार कर सबको भेजने का काम करती है।

    Share:

    साढ़े 6 माह बाद शुरू अवंतिका एक्सप्रेस पैक

    Thu Oct 15 , 2020
    कामाख्या एक्सप्रेस में भी अच्छी बुकिंग इंदौर। पूरे साढ़े 6 महीने बाद आज से मुंबई के लिए शुरू हो रही अवन्तिका एक्सप्रेस पैक हो गई है। सामान्य कोटा तो फुल है ही, वहीं तत्काल कोटे में भी अभी तक बर्थ की बुकिंग हो रही है। वहीं गुवाहाटी के लिए चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस भी आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved