• img-fluid

    भाजपा अपने स्थापना दिवस पर करेगी 2024 चुनाव अभियान का शंखनाथ, PM मोदी देंगे जीत का मंत्र

    April 06, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस (Foundation day) के मौके पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इस मौके पर पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मोदी के पुनर्निर्वाचन के लिए अपने अभियान को भी आगे बढ़ाएगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय राजधानी से चुनाव अभियान शुरू करने के बाद पार्टी सदस्य 10.72 लाख से अधिक स्थानों पर दीवारों पर ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ और ‘एक बार फिर से भाजपा सरकार’ के नारे लिखेंगे।

    स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारी के लिए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने संसद भवन में अपने कक्ष में पार्टी के प्रमुख नेताओं की साथ बैठक की। इसमें पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री व प्रदेशों के अध्यक्ष भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा की जाएगी। वहीं छह अप्रैल को सुबह पौने दस बजे सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनेंगे। प्रधानमंत्री अपने आवास लोक कल्याण मार्ग से वर्चुअल संबोधन करेंगे। संबोधन का देश भर में 10 लाख से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।


    सामाजिक न्याय सप्ताह मनाने का प्रस्ताव
    पार्टी महासचिव तरुण चुग ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी छह अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

    भाजपा ने अपने स्थापना दिवस अर्थात छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक एक विशेष सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। पार्टी नौ अप्रैल को समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस बार यह भाजपा का 43वां स्थापना दिवस होगा। गौरतलब है कि छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी।

    Share:

    Ahmednagar Violence: दो गुटों के बीच झड़प में 4 घायल, 19 लोग गिरफ्तार

    Thu Apr 6 , 2023
    अहमदनगर (Ahmednagar)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmednagar Violence) जिले में दो समूहों के बीच झड़प में चार लोग घायल (Four injured ) हो गए. पुलिस (Maharashtra Police) ने बुधवार को बताया कि झड़प में शामिल लोगों ने कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया और पथराव ( stone pelted ) किया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved