नई दिल्ली (New Delhi) । आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (karnataka assembly elections 2023) के नतीजे (result) आने वाले हैं. इससे पहले कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक (Revenue Minister R Ashok) दावा किया है कि अगर बीजेपी (BJP) विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल नहीं करती है तो उनकी पार्टी के पास “प्लान बी” है. आज राज्य में मतगणना होनी है. इसके बाद साफ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.
एग्जिट पोल में की बात करें तो, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिशंकु जनादेश के साथ कड़ी टक्कर की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं, आर अशोक ने कहा कि उनका प्लान बी अलग है. पार्टी जल्दबाजी में नहीं है. वह रिजल्ट देखने के बाद ही कुछ फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने इस प्लान के बारे में ज्यादा नहीं बताया और कहा कि राजनीति और युद्ध में कोई भी अपनी सभी रणनीतियों को खुले में नहीं बताता है. उन्होंने कहा इस बार “ट्रॉफी हमारी है”.
JDS से गठबंधन पर क्या बोले बीजेपी नेता?
बोम्मई सरकार में मंत्री आर अशोक ने कहा कि पार्टी के पास एक योजना है. हमारे पास एक योजना है. हम कर्नाटक में दो बार ऐसा कर चुके हैं. अशोक ने त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जनता दल (सेक्युलर) के किंगमेकर होने की संभावना को लेकर कहा कि करने या न करने का फैसला केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व की तरफ से किया जाएगा. वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आर अशोक चौथी बार बेंगलुरु के पद्मनाभनगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत की मांग कर रहे हैं. वह कनकपुरा में राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के खिलाफ भी चुनाव लड़ रहे हैं.
कौन होगा बीजेपी की तरफ से सीएम पद का दावेदार!
कर्नाटक में 224 सीटें हैं. 2018 के चुनावों में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, उसके बाद कांग्रेस 80 सीटें और जेडी (एस) 37 थी. इस बार अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो वर्तमान सीएम बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार हैं. लिंगायत समुदाय से आने वाले बोम्मई को इसी समुदाय के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा की जगह पद सौंपा गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved