• img-fluid

    चुनाव में कूदी भाजपा, कांग्रेस का अता-पता नहीं पटवारी अकेले पड़े

  • March 20, 2024

    भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस की हालत सबसे कमजोर है। पाटी अभी तक सिर्फ 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। जबकि भाजपा सीटो सीटों पर नमा तय कर चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress President Jitu Patwari) अकेले पड़ गए हैं। उन्हें अन्य किसी नेता का साथ नहीं मिल रहा है।


    सुरेश पचौरी के भाजपा में शामिल होने के बाद भोपाल में कांग्रेस के बड़े गुट ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) भी ज्यादा सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। कार्यकर्ताओं की बीच उनकी पहुंच आसान नहीं है। वे सिर्फ अपने चुनाव क्षेत्र तक ही सीमित दिख रहे हैं। इसी तरह उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी ज्यादा सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं की सक्रियता कम दिख रही है। अभी जो बड़े नेता कांगे्रस में बचे हैं, वे मप्र की राजनीति से ज्यादा दिल्ली और दूसरे राज्यों में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिल्ली एवं अन्य राज्यों के दौरे पर ज्यादा समय दे रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा तक सीमित हो गए हैं।

    Share:

    मेदांता हॉस्पिटल के चीफ नरेश त्रेहन हुए Deepfake के शिकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    Wed Mar 20 , 2024
    गुरुग्राम (Gurugram) । मेदांता हॉस्पिटल के संस्थापक (founder of Medanta Hospital) और देश के मशहूर डॉक्टर नरेश त्रेहन (Naresh Trehan) भी डीपफेक (deepfake) के शिकार हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोटापे की दवा का प्रचार किया जा रहा है और इसके लिए नरेश त्रेहन के चेहरे का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved