बेंगलुरु। पोस्ट लिखने के आरोप में कर्नाटक के विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति के भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में अबतक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने हिंसा पर तंज कसते हुए कहा कि किसी ने मीम-भीम वालों को देखा कहीं।
किसी ने “मीम-भीम” वालो को कहीं देखा है?
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 12, 2020
बेंगलुरु हिंसा को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता और IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुस्लिम-दलित एकता का नारा देने वालों पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि बेंगलुरु में जो हो रहा है उससे भीम-मीम की एकता के मनगढंत नारे के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाए। कांग्रेस के विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति जिनका घर जलाया गया है, वो दलित हैं। जिस सीट से वो विधायक हैं, वो रिज़र्व सीट है।
Eerie similarity between Delhi riots and what happened in Bengaluru last night.
Target the state, attack police, burn down assets of the establishment, unleash planned chaos and anarchy in important Indian cities.
Is this the new template?
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 12, 2020
दरअसल आरोप है कि विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भांजे ने पैगंबर मोहम्मद साहब के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। ये ख़बर फैलने के बाद शाम साढ़े 7 बजे के क़रीब मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। ग़ुस्साए लोगों ने विधायक के घर पर पत्थरबाज़ी की। इतने से ही ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ तो वहां मौजूद 2-3 गाड़ियों में भी आग लगा दी। इसके बाद नाराज़ भीड़ डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गई और वहां भी जमकर हंगामा और तोड़-फोड़ की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved