नई दिल्ली। महाराष्ट्र फिलहाल देश की राजनीति में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। एनसीपी में फूट के मामले के बाद अब शिवसेना (उद्धव गुट) भी सक्रिय नज़र आ रही है। मुखपत्र सामना में शिवसेना (उद्धव गुट) ने एक बार फिर बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। मुखपत्र ने अपने एडिटोरियल का शीर्षक “चोर बाजार के असली मालिक” रखा है और इसके साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई है।
शिवसेना का मुखपत्र सियासी हमलों के लिए जाना जाता है। इस बार के एडिटोरियल में पीएम मोदी और भाजपा को लेकर लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि भाजपा चोर बाजार की असली मालिक है। पीएम मोदी के राजस्थान में कांग्रेस और करप्शन को लेकर दिए गए बयान का ज़िक्र करते हुए लिखा गया है कि पीएम ने कांग्रेस को लूट की दुकान कहा, पीएम ने गलती से कांग्रेस का नाम ले लिया, उन्हें अपनी पार्टी का नाम लेना चाहिए था क्योंकि सारे भ्रष्ट नेताओं को उन्होने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। भाजपा लूट का माल खरीदने के लिए प्रसिद्ध है।
मुख्यपत्र सामना में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया कि भाजपा विपक्षी पार्टियों पर करप्शन का इल्ज़ाम लगाती है और भ्रष्ट नेताओं को जगह देती है। इससे पहले सुप्रिया सूले ने भी भाजपा को दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया था। इस सबके के अलावा सामना में मणिपुर और तेलंगाना चुनाव का भी ज़िक्र किया गया है। मणिपुर को लेकर लिखा गया है कि भाजपा हिंसा रोकने में नाकाम रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक इतनी मौतें हो जाने के बावजूद एक शब्द तक मणिपुर हिंसा पर नहीं कहा है। उद्धव ठाकरे ने एक बयान देते हुए कहा कि मैं घर बैठकर सत्ता चलाता था और लोगों का आशीर्वाद मिलता था। इन लोगों को लोगों के घर जाना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि कुछ लोगों ने हमारी पार्टी का नाम और निशान चुरा लिया है. हमें एक देश एक कानून मान्य है, लेकिन एक देश एक पार्टी मान्य नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved