• img-fluid

    भाजपा सबसे ज्यादा कमाऊ पार्टी

  • January 18, 2023

    तृणमूल ने 545 करोड़ चंदा प्राप्त कर कांग्रेस को पीछे धकेला
    भाजपा ने 854 करोड़ किए खर्च
    नई दिल्ली। भाजपा (BJP) ने वर्ष 2021-22 में 1917 करोड़ रुपए का चंदा बंटोरकर कमाई के मामले में सभी राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं 545.7 करोड़ रुपए चंदा प्राप्त कर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) कांग्रेस (Congress) से भी आगे निकल गई है। कांग्रेस 541.2 करोड़ रुपए के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।


    चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी 8 राष्ट्रीय पार्टियों की ऑडिट रिपोर्ट आयोग की वेबसाइट पर डाल दी है, जिसके अनुसार इन दलों को 3289 करोड़ रुपए मिले हैं। इसमें सिर्फ भाजपा को 58 प्रतिशत रकम मिली है। टीएमसी की आय में 633 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष पार्टी को मात्र 74.4 करोड़ ही प्राप्त हुए थे। भाजपा की सबसे ज्यादा 54 प्रतिशत आय इलेक्ट्रोल बांड से आई है, जबकि टीएमसी को इलेक्ट्रोल बांड से 528 करोड़ रुपए मिले। खर्च के मामले में भी भाजपा आगे है। भाजपा में इस वर्ष 854.46 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 400 करोड़, जबकि टीएमसी ने 268 करोड़ खर्च किए।

    Share:

    Amala Paul को नहीं दी गई केरल के मंदिर में एंट्री, फूटा साउथ एक्ट्रेस का गुस्सा

    Wed Jan 18 , 2023
    डेस्क। मशहूर साउथ अभिनेत्री अमाला पॉल को केरल के एक मंदिर में एंट्री नहीं करने दी गई। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है उन्हें ‘धार्मिक भेदभाव’ की वजह से अधिकारियों ने केरल के एर्नाकुलम में तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में प्रवेश करने से रोका। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमाला पॉल सोमवार को मंदिर गई थीं, लेकिन बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved