• img-fluid

    भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति को आगे लेकर जा रही है : डा. मोहन यादव

  • March 10, 2024


    गुरुग्राम । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of MP) डा. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में (Under the Leadership of Prime Minister Narendra Modi) भाजपा (BJP) सनातन संस्कृति को आगे लेकर जा रही है (Is taking Sanatan Culture Forward) ।


    उन्होंने कहा कि 10 सालों में उज्जैन, बनारस का पुनउर्त्थान हुआ और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बना। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि पूरा देश राममय हुआ है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हम भगवान राम और कृष्ण की संस्कृति को मानने वाले लोग हैं। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं होती तो जम्मू कश्मीर से कोई धारा-370 नहीं हटा सकता था। मोदी सरकार से पहले जम्मू-कश्मीर में 40 हजार लोगों की निर्मम हत्या हुई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। यादव ने ये बातें गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरुकमल में कलस्टर की बैठक में कही।

    इससे पहले मोहन यादव का कार्यालय पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वागत किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह में आयोजित कार्यक्रम के बाद गुरुकमल कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का औपचारिक स्वागत भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने आगामी कार्यक्रमों के लिए निकल गए। बैठक की शुरूआत मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर की । इस दौरान उनके साथ कलस्टर के प्रभारी मनीष ग्रोवर, लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल, महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, डा. बनवारी लाल, जेपी दलाल, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने भी द्वीप प्रज्जवलित किया।

    बैठक में औपचारिक स्वागत के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की और चुनाव प्रबंधन की बातें बताई। यादव ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से पूरी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। कलस्टर की इस बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद और महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा के चुनाव प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    मोहन यादव ने कहा कि अब जल्द ही लोकसभा चुनावों की घोषणा होगी। चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत हितों को दरकिनार कर पार्टी हित के काम में जुटना है। जिस कार्यकर्ता को जो काम मिला है उसी काम में सर्वश्रेष्ठ देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की बदौलत लोकतंत्र जिंदा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित राष्ट्र के मिशन को हमें पूरा करना है। यादव ने कहा कि बीजेपी परिवार का हर सदस्य ’अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाएं।

    बैठक में कलस्टर प्रभारी मनीष ग्रोवर, कलस्टर संयोजक मनीष मित्तल, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, सांसद धर्मबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, डा. बनवारी लाल, जेपी दलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, पलवल के विधायक दीपक मंगला, गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, जिला प्रभारी संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष कमल यादव आदि उपस्थित रहे।

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है। मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं पर पार्टी नजर रखती है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक कार्यकर्ता हूं और मुख्यमंत्री के रूप में आप लोगों के बीच में हूं। उन्होंने कहा कि मुझे हरियाणा में आकर और आप जैसे कार्यकर्ताओं से मिलकर गौरव महसूस हो रहा है। बैठक में मोहन यादव ने हंसी मजाक का माहौल बनाते हुए कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। भाजपा का कार्यकर्ता होना सबसे बड़ा सम्मान है।

    Share:

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरूग्राम में उद्धघाटन करेंगे : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

    Sun Mar 10 , 2024
    गुरुग्राम । मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 मार्च को (On March 11) द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Express-way) का गुरूग्राम में (In Gurugram) उद्धघाटन करेंगे (Will Inaugurate) । मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के प्रति विशेष लगाव है। फरवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved