• img-fluid

    इंदौर में भाजपा को कार्यकारिणी बैठक के लिए नहीं मिल रही बड़ी जगह

  • November 24, 2021

    • मैरिज गार्डन-धर्मशाला शादी के कारण नहीं मिल रहे खाली, टलेगी बैठक

    इंदौर।1 से 6 दिसंबर (December) के बीच होने वाली भाजपा (BJP) की जिले की कार्यकारिणी की बैठक और प्रशिक्षण वर्ग (training class) के लिए संगठन को जगह नहीं मिल पा रही है। इसमें करीब 200 लोगों के भाग लेने की संभावना है, जिसके लिए बड़ी जगह चाहिए, लेकिन न तो मैरिज गार्डन (marriage garden) खाली हैं और न ही बड़े होटल। ऐसे में बैठक और प्रशिक्षण को आगे के लिए टाला जा सकता है। संभवत: बैठक 10 दिसंबर के बाद हो सकती है।
    आज से प्रदेश स्तर पर तीन दिनी बैठक का आयोजन भोपाल कार्यालय (bhopal office)  में किया जा रहा है। कल इंदौर संभाग (indore division) के विधायकों (MLAs) की बैठक होगी। इसके बाद 26 नवंबर को सभी जिलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के साथ संगठन के बड़े नेताओं की बैठक होगी। इसी दौरान जिलों एवं नगर की बची हुई कार्यकारिणी घोषित होने की संभावना है। इसके बाद जिला स्तर पर कार्यकारिणी का तीन दिनी प्रशिक्षण वर्ग (training class) और बैठक होना है। इसमें तीन दिन के लिए सभी पदाधिकारियों को आयोजन स्थल पर ही ठहरना होगा। कार्यकारिणी और कार्यसमिति सदस्यों को मिलाकर कुल 200 लोग बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक कहां होगी इसके लिए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (City President Gaurav Ranadive) स्थान का चुनाव करने में लगे हैं, लेकिन उन्हें इतनी बड़ी जगह नहीं मिल पा रही है, जहां 200 पदाधिकारियों के ठहरने, खाने और बैठक की व्यवस्था हो सके। शादियों के कारण सभी मैरिज गार्डन, होटल, धर्मशाला और अन्य कन्वेंशन सेंटर (Marriage Garden, Hotel, Dharamsala, Convention Center) भी बुक हैं। चूंकि शादियां 14 दिसंबर तक हैं और फिर एक महीने के लिए मलमास लग जाएगा, इसलिए माना जा रहा है कि ये बैठकें और प्रशिक्षण वर्ग 10 दिसंबर तक टाला जा सकता है। वैसे बायपास, एमआर-10 (By-pass MR-10) और शहर के कुछ कन्वेंशन सेंटर को भी बैठक के लिए देखा गया है। हो सकता है कि प्रशिक्षण और बैठक कहीं ओर की जाए तथा पदाधिकारियों को कहीं ओर ठहराया जाए।

    Share:

    अफगान लोगों के सामने बेटियों की बोली लगाने की मजबूरी, जानें क्या है वजह

    Wed Nov 24 , 2021
    नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी (Taliban) शासन के सौ दिन पूरे हो चुके हैं. सियासत के इस दौर में अफगान लोगों के सामने आर्थिक संकट और गहराता जा रहा है. ऐसे में अब बेरोजगार और कर्ज में डूबे लोगों को सिर्फ दो रास्ते दिख रहे हैं. इसके तहत या तो वो भूखे मरने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved