img-fluid

‘हमास से कम नहीं BJP, इतिहास पढ़ें CM हिमंता बिस्वा सरमा’, संजय राउत का हमला

October 19, 2023

नई दिल्ली: इजराइल-हमास की जंग में भारतीय नेता भी बड़ी दिलचस्पी ले रहे हैं. नेता भी दो धरों में बंटे हुए हैं. यहां भी पक्ष और विपक्ष है. बीजेपी नेता खुले तौर पर इजराइल को समर्थन दे रहे हैं तो विवक्षी नेता तर्क के आधार पर फिलिस्तीन के पक्ष में नजर आते हैं. इस बीच मुंबई में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “सरमा जिस पार्टी से आते हैं वो हमास से कम नहीं है.”

संजय राउत ने कहा कि, “उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए. वो बीजेपी में हैं तो उन्हें फिलिस्तीन-इजराइल के बारे में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की क्या भूमिका रही है उन्हें जानना चाहिए.” बीते दिनों पूर्व प्रधानमंत्री की एक वीडियो क्लिप खासा चर्चा में रही है, जिसमें वह इजराइल को आक्रमणकारी बता रहे हैं. पूर्व पीएम सीधे तौर पर इजराइल को अरबों की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया था और कहा था कि इजराइलियों को अरबों की कब्जे वाली जमीन खाली करनी होगी. सोशल मीडिया पर वाजपेयी के वीडियो क्लिप को बड़े स्तर शेयर किया गया और ताजा युद्ध पर भारतीय नेताओं के स्टैंड की आलोचना की गई.


राजद-कांग्रेस ने भी दिया सीएम सरमा को जवाब
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “यह एक मानवीय संकट है और वे इसका घरेलू फायदा उठाना चाहते हैं..आप एक बार रिविजट करिए कि फिलिस्तीन को लेकर देश का क्या नजरिया रहा है….” छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “हिमंत बिस्वा सरमा वही शख्स है जिसके खिलाफ ये लोग (भाजपा) पानी पीकर जांच करते थे. जब से वह भाजपा में शामिल हुए हैं उनके खिलाफ जांच रुक गई है…”

‘…सुप्रिया सुले को हमास के लिए लड़ने भेज रहे हों’
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इन दिनों इजराइल के विरोधियों को निशाने पर लिए हुए हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल एनसीपी चीफ शरद पवार की भी उन्होंने आलोचना की. बुजुर्ग पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमास हमले पर बयान की आलोचना की थी. इसपर सीएम सरमान ने कहा, “बोल तो ऐसे रहे हैं जैसे अपनी बेटी सुप्रिया को हमास के साथ गाजा में लड़ने भेज रहे हैं.”

पहले इतिहास पढ़ें सीएम सरमा- संजय राउत
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि वह इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि एक बार कांग्रेस से संबंधित होने के बावजूद, सरमा का रवैया महिलाओं के प्रति बदल गया है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार के यह कहने के बाद वाकयुद्ध छिड़ गया कि भारत हमेशा “फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़ा है.” बीजेपी नेता हिमंत सरमा की टिप्पणियों पर उन पर निशाना साधते हुए, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि वह पहले इतिहास पढ़ें.

Share:

AIIMS में अब मरीज के साथ केवल एक तीमारदार होगा, तुरंत लागू होगा आदेश

Thu Oct 19 , 2023
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक अब एक मरीज के साथ केवल एक तीमारदार अस्पताल में रह सकता है. ऐसा एम्स प्रशासन ने बेवजह लोगों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए किया है. एम्स के मेडिकल सुप्ररिटेंडेंट डॉ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved