वाराणसी । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress Leader Pawan Kheda) ने कहा कि भाजपा (BJP) संशोधन के बजाय (Instead of Amending) संविधान को बदलने पर आमादा है (Is intent on changing the Constitution) । पवन खेड़ा ने रविवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है।
उन्होंने कहा कि काशी के लोगों के साथ धोखा हुआ है। पीएम मोदी वोट वाराणसी के लोगों का लेते हैं और काम गुजरात का कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन अभी तक के चुनाव में 272 सीटों का आंकड़ा पार कर चुका है, अब जो मिलेगा, वो बोनस मिलेगा। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी के नेताओं का अधिकार है कि अपने नेता को बड़े पद पर काबिज होता देखें।
पवन खेड़ा ने काशी की जनता से पीएम मोदी को हराने की अपील करते हुए कहा कि देश आज विकट स्थिति से गुजर रहा है। देश के हर परिवार में दुख, गुस्सा और निराशा है। भाजपा के नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी पार्टी के अनंत हेगड़े से लेकर दीया कुमारी ने संविधान बदलने की सार्वजनिक मंचों पर वकालत की है। भाजपा के लिए संविधान बहाना है, आरक्षण निशाना है। संविधान में संशोधन अलग-अलग समय पर सभी सरकारों ने किया है, लेकिन भाजपा संशोधन के बजाय संविधान को बदलने पर आमादा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved