भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस (Congress) पर घुसपैठियों (Intruders) को बसाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान को लेकर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, अगर घुसपैठिए हैं तो अमित शाह और पीएम मोदी (PM Modi) इसके लिए जिम्मेदार हैं.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी 11 साल से सत्ता में है और अमित शाह 11 साल से केंद्रीय गृह मंत्री हैं, इसलिए अगर घुसपैठिए हैं तो उन्हें इसके बारे में कुछ करना चाहिए था. अगर घुसपैठिए हैं तो अमित शाह और पीएम मोदी इसके लिए जिम्मेदार हैं. सेना सीमा पर है, सीआरपीएफ सीमा पर है, जिसकी कमांड केंद्र के पास है. इसके बाद भी अगर वो रोक नहीं लगा पा रहे हैं तो ये शर्म की बात है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved