• img-fluid

    अब बहुमत में भाजपा, राज्‍यसभा में NDA की प्रभावी सदन संख्‍या; जानें कांग्रेस का हाल

  • August 28, 2024

    नई दिल्‍ली । राज्यसभा (Rajya Sabha)की 12 सीटों के उपचुनावों(By-elections for 12 seats) के बाद संसद के उच्च सदन में प्रभावी (Effective in the Upper House)सदन संख्या में एनडीए का बहुमत (NDA’s majority)हो गया है। 245 सदस्यीय सदन में अभी प्रभावी संख्या 237 है, इसमें एनडीए के अब 112 सांसदों के साथ उसे छह मनोनीत और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल है। इस तरह उसके पास 119 सांसदों का समर्थन है, जो प्रभावी सदन में स्पष्ट बहुमत है।

    राज्यसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 96


    राज्यसभा की 12 सीट के उपचुनाव में भाजपा को नौ एवं सहयोगी दल को दो सीट मिली है। एक सीट कांग्रेस के पास गई है। इससे राज्यसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 96 हो गई है, जबकि कांग्रेस के 27 सदस्य हो गए हैं। एनडीए में भाजपा के 96 सदस्यों के साथ जद(यू) के चार, एनसीपी के तीन और अगप, जदएस, एमएनएफ, एनपीपी, पीएमके, रालोद, आरपीआई, शिवसेना, आरएलएम के एक-एक सदस्य हैं। एनडीए को छह मनोनीत और एक निर्दलीय का समर्थन भी हासिल है।

    सभी 12 सीटों पर निर्विरोध जीते

    केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन, केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा समेत 12 उम्मीदवारों ने राज्यसभा उपचुनाव में मंगलवार को निर्विरोध जीत दर्ज की। निर्विरोध चुने गए सदस्यों में भाजपा के नौ, कांग्रेस का एक, एनसीपी (अजीत पवार) का एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा का एक सदस्य निर्वाचित हुआ है।

    कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से जीते दर्ज

    भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू राजस्थान से, जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से, उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा बिहार से, राजीव भट्टाचार्जी त्रिपुरा से, भाजपा की किरण चौधरी हरियाणा से, धैर्यशील पाटिल महाराष्ट्र से, ममता मोहंता ओडिशा से एवं असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा, कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। एनसीपी (अजीत पवार) के नितिन पाटिल ने महाराष्ट्र से जीत दर्ज की है।

    आपको बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी। मतदान तीन सितंबर को होना तय था लेकिन नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख यानी 27 अगस्त को सभी 12 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए इसलिए अब चुनाव की जरूरत नहीं रह गई है।

    Share:

    RSS प्रमुख मोहन भागवत की बढ़ाई सुरक्षा, अब मोदी-शाह के बराबर सिक्योरिटी

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्‍ली । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat)की सुरक्षा के स्तर को काफी(The level of security is quite) बढ़ा दिया गया है। उनकी सुरक्षा कैटेगरी के जेड प्ल से(Security Category Z Plus) बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) कर दिया गया है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved