भोपाल । पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए (To Win Elections) भाजपा (BJP) कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है (Is getting Congress Leaders Arrested) ।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है।
शर्मा ने सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर कहा कि यह तो चलेगा। ईडी-सीबीआई का एक ही काम है कि जब भी चुनाव आए कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करो। लोकसभा चुनाव के दौरान भी सब जगह इन्होंने यही किया था। उन्होंने दावा किया कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां कांग्रेस की ही जीत होगी।
ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में शनिवार को पंवार को गिरफ्तार किया। केंद्रीय एजेंसी ने बीते दिनों अवैध खनन के मामले में सोनीपत विधायक और यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जानकारी के अनुसार ईडी ने पंवार को गुरुग्राम से पहले हिरासत में लिया था और फिर कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें अंबाला में कोर्ट नंबर एक में पेश किया। कोर्ट में करीब साढ़े पांच घंटे की बहस के बाद सेशन जज कंचन माही ने सुरेंद्र पंवार को नौ दिन की रिमांड पर भेज दिया। ईडी 29 जुलाई तक पंवार से पूछताछ करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved