• img-fluid

    चुनाव जीतने के लिए भाजपा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है – पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

  • July 21, 2024


    भोपाल । पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए (To Win Elections) भाजपा (BJP) कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है (Is getting Congress Leaders Arrested) ।


    हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है।

    शर्मा ने सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर कहा कि यह तो चलेगा। ईडी-सीबीआई का एक ही काम है कि जब भी चुनाव आए कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करो। लोकसभा चुनाव के दौरान भी सब जगह इन्होंने यही किया था। उन्होंने दावा किया कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां कांग्रेस की ही जीत होगी।

    ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में शनिवार को पंवार को गिरफ्तार किया। केंद्रीय एजेंसी ने बीते दिनों अवैध खनन के मामले में सोनीपत विधायक और यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जानकारी के अनुसार ईडी ने पंवार को गुरुग्राम से पहले हिरासत में लिया था और फिर कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें अंबाला में कोर्ट नंबर एक में पेश किया। कोर्ट में करीब साढ़े पांच घंटे की बहस के बाद सेशन जज कंचन माही ने सुरेंद्र पंवार को नौ दिन की रिमांड पर भेज दिया। ईडी 29 जुलाई तक पंवार से पूछताछ करेगी।

    Share:

    MP की इकलौती महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

    Sun Jul 21 , 2024
    भोपाल: धार-महू लोकसभा से भाजपा सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur) के खिलाफ जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका (Petition in Jabalpur High Court) लगाई गई है. उनके सामने चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल (Congress candidate Radheshyam Muvel) ने ये याचिका लगाई है. याचिका में निर्वाचन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved