img-fluid

भाजपा गांधी परिवार को बदनाम कर रही है – वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

  • April 16, 2025


    नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Senior Congress leader Rashid Alvi) ने कहा कि भाजपा गांधी परिवार को बदनाम कर रही है (BJP is defaming the Gandhi family) । उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस परिवार से खौफजदा है। उसे लगता है कि अगर बीजेपी को कोई हटा सकता है तो वह एकमात्र कांग्रेस पार्टी है।


    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस को डराना चाहती है और कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो कई बार कह चुके हैं कि वह कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। देश में इस तरह का बयान क्या ठीक है। राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है। देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि ईडी, सीबीआई केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है। भाजपा गांधी परिवार को बदनाम कर रही है। इस मामले में जब अदालत कांग्रेस परिवार को 10 से 15 साल बाद बरी कर देगी तो भाजपा क्या जवाब देगी।

    कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा मीडिया के जरिए कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि संविधान का आर्टिकल 14 कहता है कि देश में हर आदमी कानून के सामने बराबर है, लेकिन जिन लोगों पर भाजपा भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है, वे आज इनकी पार्टी में हैं और मंत्री बने हुए हैं । आर्टिकल 14 उनके लिए खामोश हो जाता है। निश्चित तौर पर जो हो रहा है वह बदले की भावना से हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस चार्जशीट में उन लोगों के नाम भी दिए हैं जो गांधी परिवार के नजदीक हैं। भाजपा को एहसास होना चाहिए कि आप के हाथों में हमेशा ताकत नहीं रहेगी। कल विपक्ष की सरकार बनती है तो वह भी यही काम करता है तो आपको कैसा महसूस होगा। जिस तरह के कदम भाजपा उठा रही है उससे लोकतंत्र खत्म हो रहा है।

    नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा कहा कि भाजपा हमारे हाईकमान को दबाना चाहती है, लेकिन जितना आप हमें दबाएंगे कांग्रेस उतना ही उठकर ऊपर आएगी।

    Share:

    नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार पर ईडी की कार्रवाई 'डर और बौखलाहट' का परिणाम है - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंडे

    Wed Apr 16 , 2025
    नागपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंडे (Congress national spokesperson Atul Londe) ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में (In National Herald case) गांधी परिवार पर ईडी की कार्रवाई (ED’s action against Gandhi family) ‘डर और बौखलाहट’ का परिणाम है (Is the result of ‘Fear and Panic) । नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved