• img-fluid

    परिवार और पार्टी को तोड़ने का षड्यंत्र कर रही है भाजपा – झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

  • August 18, 2024


    गोड्डा । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने कहा कि भाजपा (BJP) परिवार और पार्टी को तोड़ने का (To break the Family and Party) षड्यंत्र कर रही है (Is Conspiring) । भाजपा पूर्व सीएम चंपई सोरेन सहित झामुमो के कई अन्य विधायकों के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग षड्यंत्रकारी हैं, जो न केवल समाज, बल्कि घर, परिवार और पार्टी तोड़ने में लगे रहते हैं।


    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को गोड्डा में कई विकास योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास के साथ लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “2019 से ही जबसे हमारी सरकार बनी, तभी से इनके षड्यंत्र चल रहे हैं, लेकिन हमारी ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार लगातार चल रही है। हमारी सरकार के तीन-तीन मंत्री कोरोना काल में जनता के लिए काम करते हुए कुर्बान हो गए। हम डिगने वाले नहीं हैं। इस चुनाव में हम लोग इस राज्य से भाजपा का सफाया कर देंगे।”

    सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “इनका तो काम ही है कि आए दिन कभी इस विधायक को खरीद लो, तो कभी उस विधायक को खरीद लो और पैसा ऐसी चीज है कि उन्हें इसके बल पर नेताओं-विधायकों को इधर-उधर घसीटने में देर नहीं लगती।” सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “वह गुजरात, असम, महाराष्ट्र से अपने नेताओं को झारखंड बुलाकर यहां के आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों को लड़ाने की कोशिश कर रही है। हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं। इस बार झाड़ू-पोछा लगाकर ऐसे लोगों को गुजरात भेज देंगे।”

    सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव आयोग के भी दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “इन्होंने चुनाव आयोग में अपने लोगों को बिठा रखा है, जो उन्हीं के इशारे पर काम करते हैं। झारखंड में चुनाव की घंटी कब बजेगी, यह भाजपा वाले ही तय करेंगे। लेकिन, हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि आज चुनाव की घंटी बजी और कल हम इनका सफाया कर देंगे।”

    Share:

    भोपाल से दिल्ली जा रहे यात्री ने ऑर्डर किया उपमा, पैकेट खोला तो निकला कीड़ा, यात्रियों ने हंगामा

    Sun Aug 18 , 2024
    भोपाल: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में सुविधाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर ट्रेन के खाने में कीड़ा मिला है. भोपाल से दिल्ली (Bhopal to Delhi) जा रहे एक यात्री ने खाने में उपमा ऑर्डर किया था. जब उसने अपना फूड पैकेट खोला तो उपमा के ऊपर कीड़ा चलता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved