• img-fluid

    सांवेर के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध, आपके तुलसी भैया ईमानदार जनसेवक : सिंधिया

  • November 03, 2023

    इंदौर (Indore)। भारतीय जनता पार्टी ने हरदम विकास की ही बात की है और इस विकास यात्रा में सभी के विकास की बात की है। भाजपा वादा करके भूलने वालों में से नहीं है। सांवेर के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है और भविष्य में सांवेर को लेकर कई योजनाएं हैं। भाजपा ने जो वादा किया वह निभाया, फिर वो लाड़ली बहना की मदद करना हो या फिर किसानों के लिए योजना हो। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांवेर में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के समर्थन में जनसभा के दौरान कही।


    सांवेर विधानसभा के कम्पेल गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि आपके तुलसी भैया का वर्षों का साथ रहा है, जो लगातर क्षेत्र को लेकर कार्य करते रहते हैं। सिंधिया ने कहा कि मंै आपसे वादा लेना चाहता हूं, साथ में यह वादा भी करता हूं कि मेरी तरफ से जो भी मदद क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी होगी उससे ज्यादा ही क्षेत्र में विकास होगा। भाजपा देश, धर्म और संस्कार को मानने वाली पार्टी है और तुलसी सिलावट भी संस्कारवान होने के साथ ही सांवेर के प्रति इनका प्रेम बहुत ज्यादा है। सिंधिया ने कहा कि विपक्ष ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि नर्मदा का जल सांवेर में आएगा, मगर आप लोगों के सहयोग से हमने यह कार्य बड़ी आसानी से कर दिखाया। जनसभा में गुजरात के विधायक अमितभाई ठाकर, सांसद शंकर लालवानी मौजूद थे।

    Share:

    इसलिए उज्जैन के बजाय रतलाम में कराई गई मोदीजी की सभा

    Fri Nov 3 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात नवम्बर को होने वाली सभा का स्थान उज्जैन से परिवर्तन कर रतलाम में किए जाने का कारण अनुसूचित जाति के वोटों को साधना बताया जा रहा है। उज्जैन-इंदौर संभाग की 66 विधानसभा सीटों में से 22 आरक्षित है और रतलाम अनसूचित जन जाति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved