जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता विकास के लिए कृत संकल्पित है और हमारा सामूहिक प्रयास होगा कि शहर के सभी वार्डो का समुचित विकास हो और हमारा जबलपुर महानगर बनने की ओर आगे बढ़े, यह बात भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार ने वार्डो के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कही। डॉ जामदार ने बुधवार को दीवान आधार सिंह, निर्मलचंद जैन वार्ड, महाराजा अग्रसेन वार्ड, बनारसीदास भनोट वार्ड, कस्तूरबा गांधी वार्ड, वीर सावरकर वार्ड के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पूर्व डॉ जामदार ने लखेरा समाज के प्रमुख जनो के साथ संवाद कर महापौर एवँ पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो नगर निगम में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार होना चाहिये ताकि विकास की जो धारा बह रही वह अविरुद्ध न हो। डॉ जामदार ने चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया साथ ही छोटा फुहारा में आयोजित स्वागत संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। वार्डो के चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक शरद जैन, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर प्रभात साहू, उपस्थित थे।
महापौर प्रत्याशी डॉ जामदार का महाजनसंपर्क अभियान आज से
डॉ जामदार कल 23 जून को प्रात: 9 बजे ग्वारीघाट में माँ नर्मदा का पूजन करने के बाद नर्मदा मंडल अंतर्गत ग्वारीघाट वार्ड, बाबू राव परांजपे वार्ड, शंकरशाह वार्ड, बनारसीदास भनोट वार्ड में तथा दोपहर 2 बजे से गिरिराज किशोर कपूर मंडल अंतर्गत गुप्तेश्वर वार्ड, गिरिराज किशोर वार्ड, शहीद गुलाब सिंह वार्ड, मदनमहल एवँ नरसिंह वार्ड में पार्षद प्रत्याशियो के साथ जनसंपर्क करेंगे।
किन्नर समाज ने दिया भाजपा प्रत्याशी डॉ जामदार को दिया आशीर्वाद
भारतीय जनता पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार को जीत का आशीर्वाद उनके निवास पर किन्नर समाज ने पहुँचकर दिया।इस अवसर पर डॉ जामदार ने कहा आज सुबह गृह निवास पधारे किन्नर वर्ग के नागरिकों से जीत का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। भगवान राम के आदर्श पर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी भी थर्ड जेंडर्स के उत्थान-कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। समाज के हर तबके को शामिल करके ही रामराज्?य की स्थापना की जा सकती है। घर पर पधार कर आशीर्वाद देने पर सभी का आभारी हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved