img-fluid

महिलाओं को मजबूत बनाने और हक दिलाने में जुटी है भाजपा

October 22, 2023

गरीबों का दर्द क्या जानें…दिग्गी राजा और कमलनाथ उद्योगपति

इन्दौर। भाजपा (BJP) महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और सदैव महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। पहले हमारे यहां पर महिलाओं को अबला कहा जाता था, मगर हमारे देश में सेना की एक बटालियन ही महिलाओं की है। आज हमारी बेटियां फायटर प्लेन (Fighter plane) उड़ाने का काम कर रही हैं।


60 फीट रोड स्थित गुरुकृपा वाटिका में आयोजित मांग मराठी समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेटियों का सम्मान बढ़ाने के साथ ही उन्हें नौकरी में आरक्षण भी भाजपा ने ही दिया है। गरीबों की गरीबी दूर करने की योजनाएं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लागू की है। गरीब का दर्द क्या होता है, गरीब ही समझ सकता है, कोई और नहीं। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने गरीबी देखी है, उन्हें गरीबों का दर्द मालूम है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री छोटे से किसान के बेटे हैं। दिग्विजय सिंह को क्या मालूम वो राजा हैं, कमलनाथ उद्योगपति हैं। उन्हें क्या मालूम गरीबी क्या होती है। भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक सामान्य परिवार से आते हैं, इसलिए अब प्रयास है कि एक भी गरीब ऐसा ना हो, जिसके सिर पर पक्की छत ना हो। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मांग मराठी समाज के लोग कुछ दिन पहले आकर बोले थे कि उनके समाज की धर्मशाला नहीं है। मैंने कलेक्टर को फोन लगाकर आपकी समाज की धर्मशाला के लिए जमीन देने का बोल दिया है। समाज की अपनी धर्मशाला होगी तो बेटियों की शादी आसानी से हो जाएगी। आपकी हर समस्या का निराकरण करूंगा। कोई भी ऐसी समस्या नहीं है, जिसका निराकरण नहीं किया जा सके। 5 साल में हर समस्या का निराकरण कर दूंगा।

महिलाओं-बच्चों को बताई शराब छुड़वाने की अनोखी तरकीब
भाजपा महासचिव विजयवर्गीय जब मांग मराठी समाज की महिलाओं और बच्चों से बातचीत कर रहे थे, तभी एक महिला ने शराब पीकर पतियों द्वारा मारपीट की शिकायत की तो उन्होंने अनोखी तरकीब बताते हुए बच्चों से कहा कि जिस दिन भी पापा शराब पीकर आए, आप भूख हड़ताल कर दो। आपके इस आन्दोलन से पापा एक ना एक दिन सुधर जाएंगे। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमें जहां लोग शराब पीते हैं, वहां बच्चों को समझाना पड़ेगा, बच्चों शराब नहीं पीना है और पापा को भी नहीं पीने देना है। रोज सुबह मंदिर जाना है, हनुमान चालीसा का पाठ करना है, अपने माता-पिता के चरण छूना है। हम बच्चों को संस्कार देंगे, तभी तो वह व्यसनों से दूर रहेंगे।

कन्याओं का पैर पूजन किया
नवरात्रि के सातवें दिन कैलाश विजयवर्गीय ने अलग-अलग कार्यक्रमों में कन्याओं का पैर पूजन किया। नृसिंह वाटिका में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने 121 कन्याओं का पाद पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान कन्याओं के माता-पिता का सम्मान भी किया। कन्याओ के पैर पूजन कार्यक्रम में उनके साथ धर्मपत्नी आशा विजयवर्गीय भी शामिल हुईं। यहां के बाद पंचकुइयां राम मंदिर में भाजपा नेता कमलेश खंडेलवाल द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में भी श्री विजयवर्गीय ने कन्याओं का पाद पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।

Share:

कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय के घर आशीर्वाद लेने के पहुंचे | Congress candidate Chintu Chowkse reached Kailash Vijayvargiya's house to seek blessings.

Sun Oct 22 , 2023
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved