img-fluid

‘बीजेपी ने भगवान जगन्नाथ का अपमान किया’, राहुल गांधी का चुनावी रैली में बड़ा आरोप

May 30, 2024

डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (30 मई 2024) को भाजपा पर ओडिशा के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है. हाल में ही बीजेपी के एक नेता ने दावा किया था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री के भक्त हैं. भद्रक लोकसभा सीट के सिमुलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, भारत के संविधान और देश में लोकतंत्र को बचाने की उन्होंने कसम खाई है.

उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा ने ओडिशा के हर व्यक्ति का अपमान किया है, क्योंकि उसके एक नेता ने दावा किया है कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं.” बता दें कि संबित पात्रा ने कुछ दिन पहले गलती से अपने बयान में कहा दिया था कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफ़ी मांग ली थी.


Share:

परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी, कहा- हम हमले को हैं तैयार

Thu May 30 , 2024
डेस्क: पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, लेकिन फिर भी भारत को गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान ने अब बयान दिया है कि उसके पास भी परमाणु बम है, जिसका इस्तेमाल वह जरूरत पड़ने पर कभी भी कर सकता है. पाकिस्तान की तरफ से ऐसे बयान प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved