• img-fluid

    रामनवमी पर देशभर में दंगे करवा रही बीजेपी : कमलनाथ

  • April 01, 2023

    खरगोन: मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सुभाष यादव (Subhash Yadav) की आज जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal nath) के साथ कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव जे पी अग्रवाल, विवेक तंखा नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह सहित कई दिग्गज कांग्रेस नेता पहुंचे. यहां उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और केक काटा. इस मौके पर कमलनाथ ने दंगे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

    गौरतलब है कि रामनवमी के दिन देश के कई हिस्सों में सांप्रदायिक दंगों की घटनाएं भी सामने आई है. वहीं इसे लेकर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज और बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि रामनवमी पर देशभर में जगह-जगह दंगे हो नहीं रहे बल्कि करवाए जा रहे है. पहले भी जुलूस निकलते थे, त्यौहार मनाए जाते थे लेकिन दंगे नहीं हुए.


    वहीं आगे उन्होंने खुद सरकार गिराने को लेकर कहा कि कुर्सी के लिए सौदा हुआ है. मैं प्रदेश को सौदे का प्रदेश नहीं बनाना चाहता था. इसलिए सौदा नहीं किया. मैं भी सौदा कर सकता था. आगे कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने सीएम शिवराज झूठ के महाराज बताया. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह प्रतिदान झूठ बोलते हैं. झूठ नहीं बोले तो उन्हें खाना नहीं हजम होता है. झूठी घोषणाएं व वादों से सरकार नहीं चलती, विजन से सरकार चलती है. जनता सभी समझती है मुझे जनता पर विश्वास है. वही उन्होंने आरोप लगाया आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है. किसान, गरीब,व्यापारी, मजदूर,नौजवान सभी परेशान है.

    वहीं 9 फीट ऊंची स्वर्गीय सुभाष यादव की जयंती पर उनकी मूर्ति अनावरण अवसर पर सभी नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया. जेपी अग्रवाल ने बताया सुभाष यादव जी के दिल में किसानों एवम गरीबों के लिए तड़प थी. उनके लिए कुछ करना चाहते थे. और उस पर काम भी किया. सबसे खास काम उन्होंने सिंचाई के लिए पानी लाने का किया. जिससे निमाड़ की धरती पर किसान फसल ले रहा है.

    बोरांवा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव की अगुवाई में सभी आयोजन हुए. उसे लेकर सचिन यादव ने बताया पिताजी के साथ राजनीति करने वाले सभी साथी आज उनके गृह गांव बोरावा आए. उन्हें शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित तथा पिताजी के सपनों गरीब व किसान की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया.

    Share:

    पांच और बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी ओडिशा सरकार ने

    Sat Apr 1 , 2023
    भुवनेश्वर । ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने शनिवार को पांच और बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं (Five more Big Industrial Projects) को मंजूरी दे दी (Approved), जिससे राज्य में (In State) 35760 करोड़ रुपए का निवेश (Rs. 35760 Crore Investment) आएगा (Will Come) । 854.17 करोड़ रुपए के छह निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के एक दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved